सीकर

Sikar: कैफे में संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियां, पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

Police Raid On Cafe: पुलिस ने मुख्य बाजार में कैफे पर छापा मारकर कैफे संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Oct 10, 2025
पुलिस की गिरफ्त में कैफे संचालक सहित तीन लोग। फोटो: पत्रिका

सीकर। पुलिस ने ऑपरेशन गोपनीय के तहत लोसल कस्बे के मुख्य बाजार में कैफे पर छापा मारकर कैफे संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कैफे के भीतर तलाशी ली तो छोटे-छोटे कैबिन बने हुए थे और वहां पर कुछ युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले।

मौके पर मौजूद कैफे संचालक लोसल के वार्ड छह निवासी अर्जुन कुमार से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने अर्जुन कुमार के साथ कैफे में मौजूद जीवराज सिंह निवासी छापरी और श्रीचंद निवासी बानूड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: पाली के स्पा सेंटर में गंदा काम, थाईलैंड से बुलाई लड़कियां; पुलिस की रेड से मचा हड़कंप

लोसल थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। गुरुवार को हुई कार्रवाई में कैफ़े संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में मिली युवतियों को थाने लाया गया और परिजनों को सूचित कर पूछताछ के बाद युवतियों को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर पुलिस की कार्रवाई के बाद कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया।

कस्बे में हैं एक दर्जन से अधिक कैफे

गौरतलब है कि लोसल कस्बे में करीब एक दर्जन से अधिक कैफे और होटल संचालित है। जहां आए दिन अवैध गतिविधियां होने की चर्चाएं होती रहती है। पिछले दिनों ही एक होटल में युवती से बलात्कार का मामला सामने आया था। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने होटलों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई की। कस्बेवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना तो की लेकिन उन्होंने सवाल भी उठाए। उनका कहना था कि उच्चाधिकारियों की ओर से अभियान चलाया जाता है तो ही इस तरह की कार्रवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें

Jaipur: 80 करोड़ की सरकारी जमीन से JDA ने हटाया अतिक्रमण, हिंगोनिया गोशाला की भूमि को भी कराया मुक्त

Also Read
View All

अगली खबर