IMD Weather Forecast: विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना एक नया सिस्टम बन रहा है। जो पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है और 2 सितंबर तक राजस्थान पहुंचने की संभावना है।
Weather Update: राजस्थान में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। जयपुर, भरतपुर, सीकर, चूरू, कोटा, अजमेर, जोधपुर समेत कई जिलों में बुधवार को तेज धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पड़ा मानसून 1 सितंबर से राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश करवा सकता है। वहीं, 2 सितंबर से मानसून फिर एक्टिव हो जाएगा। जिससे कई जिलों में तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
राजस्थान में अब तक सामान्य से 52% ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 1 जून से 28 अगस्त तक 361.3 एमएम औसत बारिश हुई है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 549.9 एमएम बारिश हो चुकी है।
विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना एक नया सिस्टम बन रहा है। जो पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है और 2 सितंबर तक राजस्थान पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 6 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल है।