सीकर

IMD YELLOW ALERT: आज 6 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, 1 सितंबर से फिर शुरू होगी बारिश

IMD Weather Forecast: विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना एक नया सिस्टम बन रहा है। जो पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है और 2 सितंबर तक राजस्थान पहुंचने की संभावना है।

less than 1 minute read
Aug 29, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Update: राजस्थान में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। जयपुर, भरतपुर, सीकर, चूरू, कोटा, अजमेर, जोधपुर समेत कई जिलों में बुधवार को तेज धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पड़ा मानसून 1 सितंबर से राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश करवा सकता है। वहीं, 2 सितंबर से मानसून फिर एक्टिव हो जाएगा। जिससे कई जिलों में तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Govt Jobs: RAS के 500 और चिकित्सा विभाग के 50 हजार पदों पर होगी भर्तियां

52% ज्यादा बारिश

राजस्थान में अब तक सामान्य से 52% ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 1 जून से 28 अगस्त तक 361.3 एमएम औसत बारिश हुई है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 549.9 एमएम बारिश हो चुकी है।

बंगाल की खाड़ी में बना 'न्यू सिस्टम'

विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना एक नया सिस्टम बन रहा है। जो पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है और 2 सितंबर तक राजस्थान पहुंचने की संभावना है।

6 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 6 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल है।

Also Read
View All

अगली खबर