सीकर

खाटूश्यामजी में ‘प्रसाद’ के लिए भिड़ गए दुकानदार: नए साल पर उमड़ी भीड़ के बीच मचा बवाल, भक्त रह गए दंग

Fight In Khatu Shyam Ji: स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के तुरंत बाद खाटूश्यामजी थाना पुलिस मौके पर पहुँची।

2 min read
Jan 03, 2026
बाबा खाटू श्याम। फाइल फोटो- पत्रिका

Sikar News: नए साल के स्वागत में जहाँ लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुँच रहे हैं, वहीं प्रसिद्ध लखदातार ग्राउंड के पास हुई एक हिंसक झड़प ने भक्तों के बीच दहशत पैदा कर दी। प्रसाद बेचने की प्रतिस्पर्धा में दो दुकानदार इस कदर उलझे कि उन्होंने सरेराह एक-दूसरे पर हाथ उठा दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें

Jaipur: रात 3 बजे मस्जिद के नजदीक पुलिस पर पथराव, कई घायल, कई थानों की फोर्स पहुंची, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी

प्रसाद की बिक्री को लेकर उपजा विवाद

जानकारी के अनुसार, घटना खाटूश्यामजी के मुख्य मार्ग स्थित लखदातार ग्राउंड के नजदीक की है। यहाँ आमने-सामने प्रसाद की दुकानें चलाने वाले दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों को बुलाने और प्रसाद बेचने की बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने मर्यादा भूलकर मारपीट शुरू कर दी।

भक्तों में दहशत, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जिस समय यह हंगामा हुआ, वहाँ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। सरेराह हो रही इस मारपीट और शोर-शराबे को देख महिला और बच्चे सहम गए और कुछ देर के लिए वहाँ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के तुरंत बाद खाटूश्यामजी थाना पुलिस मौके पर पहुँची।

शांतिभंग में दोनों आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झगड़ा कर रहे दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों को शांतिभंग की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। वर्तमान में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

नए साल के दौरान खाटूश्यामजी में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं, लेकिन दुकानदारों के बीच इस तरह की हिंसक झड़प ने सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने सभी स्थानीय व्यापारियों को हिदायत दी है कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा से समझौता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Chomu: मस्जिद मामले में पुलिसवालों का सिर फोड़ने वालों में महिला पत्थरबाज भी शामिल, अब तक 110 अरेस्ट, इंटरनेट फिर बंद

Updated on:
03 Jan 2026 10:36 am
Published on:
03 Jan 2026 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर