सीकर

NEET Result 2025: नीट में बढ़ी राजस्थान की धाक, दिल्ली-UP वालों को भी दे रहे टक्कर, ST श्रेणी वालों ने किया ये कमाल

NEET Toppers 2025: एसटी श्रेणी में राजस्थान के युवाओं ने सबसे ज्यादा कमाल किया है। एसटी श्रेणी में राजस्थान के सात युवाओं ने टॉप दस में जगह बनाई है।

2 min read
Jun 17, 2025
NEET 2025 (Photo: Patrika)

अजय शर्मा

सिविल सर्विस से लेकर डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में राजस्थान के युवाओं की धाक लगातार मजबूत हो रही है। एनटीए की ओर से घोषित नीट के परिणाम में राजस्थान टैलेंट जमकर चमका है। नीट के टॉप 100 विद्यार्थियों में राजस्थान के 14 होनहारों जगह बनाई है।

जबकि टॉप 100 में दिल्ली के 11, उत्तरप्रदेश के 4, हरियाणा के 2, महाराष्ट्र के 11 व पंजाब के 9 होनहार शामिल हैं। यदि टॉप 20 छात्राओं की बात करें तो राजस्थान की एक बेटी जगह बनाने में सफल हुई है। टॉप 20 छात्रों में राजस्थान के चार छात्र शामिल हैं। खास बात यह है कि पिछले साल भी टॉप 100 में राजस्थान के 14 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी। एसटी श्रेणी में राजस्थान के युवाओं ने सबसे ज्यादा कमाल किया है। एसटी श्रेणी में राजस्थान के सात युवाओं ने टॉप दस में जगह बनाई है।

इसलिए मिल रहा बेहतर परिणाम

देश में नीट का कोचिंग हब बन रहा राजस्थान

छोटे शहरों तक में कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा

गांव-ढाणियों में बेहतर शैक्षणिक माहौल

बेहतर स्कूली शिक्षा

कॅरियर को लेकर अभिभावक जागरूक

डॉक्टरी की पढ़ाई को लेकर इसलिए बढ़ रहा क्रेज…

एक्सपर्ट का कहना है कि डॉक्टरी के क्षेत्र में फिलहाल बेरोजगारी दर कम होने की वजह से युवाओं का क्रेज बढ़ रहा है। वहीं कई युवा व उनके अभिभावकों के हिसाब से भविष्य के हिसाब से भी इस क्षेत्र को कॅरियर के लिहाज से काफी सुरक्षित मानते है। इसलिए देश के ज्यादातर राज्यों में नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

नीट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या
वर्ष - आवेदन

2019 - 15,19,375

2020 - 15,97,435

2021 - 16,14,777

2022 - 18,72,343

2023 - 20,87,462

2024 - 24,06,079

2025 - 22,76,069

राजस्थान के युवाओं की नीट में लगातार धाक बढ़ रही है।
पिछले साल नीट के परिणाम में भी राजस्थान ने कई टॉपर दिए। इस साल भी नीट में पहली रैंक भी राजस्थान के खाते में दर्ज हुई है। पहले राजस्थान के युवाओं की ओर डॉक्टरी का फैसला काफी देरी से लिया जाता था। अब राजस्थान के युवाओं की ओर से दसवीं कक्षा से तैयारी शुरू कर दी जाती है। इस वजह से नीट परिणाम में राजस्थानी टैलेंट लगातार चमक रहा है।

-डॉ. पीयूष सुण्डा, कॅरियर काउंसलर

Published on:
17 Jun 2025 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर