सीकर

पुलिस ने 400 पव्वे शराब के साथ आरोपी को पकड़ा, 353 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गार्डर लगे 18 वाहन जब्त किए

less than 1 minute read
Jul 25, 2025

सीकर. सीकर जिले में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने मंगलवार देर रात व बुधवार अलसुबह अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना पुलिस सीकर ने 400 पव्वे अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हाथी टिब्बा से आरोपी संजय कुमार राव (30) निवासी समस्तीपुर बिहार हाल हाथी टिब्बा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 400 पव्वे शराब जब्त की।

जिलेभर में 353 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई-

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने गार्डर लगे 18 वाहन जब्त किए। वहीं तेज गति वे वाहन चलाने पर 7 वाहनों, बिना हेलमेट के चलने पर 49 मोटरसाइकिलों के चालान किए। शराब पीकर वाहन चलाने पर चार जनों के चालान किए। वहीं काली फिल्म लगाने पर 109 वाहनों, निर्धारित मापदंड के अनुसार नेम प्लेट नहीं लगाने पर 13 वाहनों, क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर 108 वाहनों के खिलाफ सहित कुल 353 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उद्योग नगर थाना पुलिस ने 18 आरोपियों को किया गिरफ्तार -

एसपी प्रवीण नायक नूनावत व एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा के निर्देश पर उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने अलसुबह से ही कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में फरार छह आरोपियों सहित कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना पुलिस ने 20 स्थानों पर दबिश देकर एक आईटी एक्ट के फरार आरोपी सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

10 आरोपी गिरफ्तार-

गोकुलपुरा थाना पुलिस ने बुधवार अलसुबह 12 स्थानों पर दबिश देकर विभिन्न मामलों में वांछित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं गोकुलपुरा थाना पुलिस ने जमीन विवाद में जानलेवा हमला करने वाली आरोपी भगवती निवासी गुमाना का बास को गिरफ्तार किया है।

Published on:
25 Jul 2025 12:15 am
Also Read
View All

अगली खबर