Rajasthan Roadways: प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। सीकर से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है।
Rajasthan Roadways: सीकर। प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज के सीकर डिपो ने मंगलवार से सीकर से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है।
निगम की डीलक्स श्रेणी की टू बाई टू बस में पुरुष यात्री का किराया 1549 रुपए व महिला का किराया 1274 रुपए प्रतियात्री तय किया गया है। ये बस रोजाना सीकर डिपो दोपहर तीन बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
ये बस जयपुर, दौसा, भरतपुर, आगरा, इटावा, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह पौने छह बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ये बस शाम साढ़े सात बजे प्रयागराज से रवाना होकर जयपुर होते हुए अगले दिन सुबह पौने दस बजे सीकर पहुंचेगी।
श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रोडवेज की ऑनलाइन वेबसाइट, रिजर्ववेशन एप या सीकर डिपो के जरिए अग्रिम बुकिंग करवा सकेंगे।