
Train News: सीकर। राजस्थान के सीकर से गुजरने वाली एक ट्रेन 6 दिन तक रद्द रहेगी। ऐसे में सीकर से झुंझुनूं की ओर सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल, रेलवे की ओर से हनुमानगढ़-सादुलपुर के बीच दोहरीकरण कार्य चल रहा है। जिसके चलते रेलवे के ब्लॉक लिया है। ऐसे में सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन को 6 दिन के लिए रद्द किया गया है। यह ट्रेन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। अब यह ट्रेन एक फरवरी को सीकर आएगी।
यह ट्रेन सीकर और रेवाड़ी के बीच रोजाना 213 किमी की दूरी तय करती है। यह ट्रेन सीकर से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे रेवाड़ी पहुंचती है।
सीकर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव जेरठी दादिया, नवलगढ़, बलवंतपुरा चेलासी, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नुआ, झुंझुनूं, रतन शहर, नारी खेतड़ी, चिडावा, सूरजगढ़, भावधरी, लोहारू, सोहनसरा, सतनाली, नावां हाल्ट, नांगल डिगरोटा, जेरपुर पाली, महेंद्रगढ़, भोजावास हाल्ट, गुढा कैमला हाल्ट, कनीना खास, डहीना जैनाबाद और नांगल मूंदी रेलवे स्टेशन पर होता है।
यह भी पढ़ें
Updated on:
27 Jan 2025 06:41 pm
Published on:
27 Jan 2025 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
