3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: आ गया रेलवे का निरीक्षण ऐप, अब झूठी रिपोर्ट नहीं दे पाएंगे अफसर; ऐसे होगा उपयोगी साबित

Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा व संरक्षा को लेकर नित नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में जोनल रेलवे ने एक ऐप विकसित किया है, जो...

less than 1 minute read
Google source verification
Railway-Inspection-App

Indian Railways: जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा व संरक्षा को लेकर नित नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में जोनल रेलवे ने एक ऐप विकसित किया है, जो रेलवे स्टेशन, ट्रैक, लॉबी, समपार फाटक समेत अन्य कार्यों के निरीक्षण के दौरान होने वाली गड़बड़ी को रोकने में मददगार साबित होगा। इतना ही नहीं, जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही भी नहीं बरत सकेंगे।

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे ने डेफिशिएंसी एनालिसिस एंड कंप्लायंस सिस्टम नामक एक निरीक्षण ऐप तैयार किया है। जिसे मोबाइल वेब ब्राउजर या प्ले स्टोर माध्यम से मोबाइल या टेबलेट में इंस्टॉल किया जा सकेगा। इसे इस महीने से शुरू कर दिया गया है। जोन में समस्त निरीक्षण रिपोर्ट इसके माध्यम से बनना शुरू हो गई है।

करंट लोकेशन से बना सकेंगे निरीक्षण की रिपोर्ट

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी या पर्यवेक्षक इस ऐप के जरिए किसी भी स्टेशन, समपार फाटक, लॉबी आदि के निरीक्षण के दौरान अपनी करंट लोकेशन से निरीक्षण की रिपोर्ट बना सकेंगे। ऐसे में यदि कोई निरीक्षण के दौरान कोई खामी या सुधार की जरूरत होगी तो, उसका तुरंत समाधान किया जा सकेगा। क्योंकि लोकेशन बेस्ड रियल टाइम सिस्टम के द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट तुरंत संबंधित व्यक्ति तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में एक और रूट पर काम शुरू, इन 23 गांवों से होकर गुजरेगी रेल लाइन

इनका कहना है

जोन की समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने मोबाइल आधारित संरक्षा निरीक्षक ऐप बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर कामकाज शुरू कर दिया गया है।
-कैप्टन शशिकिरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे

यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन


यह भी पढ़ें

राजस्थान में एक और रेल प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, इस रूट पर बनेंगी 13 सुरंग, परियोजना पर खर्च होंगे 28 अरब