सीकर

Rajasthan: पेपर लीक से लेकर खाद माफिया पर बिफरे किरोड़ी लाल मीणा, सुनाया अपने मन का दर्द

मंत्री मीणा ने कहा कि पिछली सरकार के समय 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। मैं पांच साल तक सड़कों पर रहा। पिछली सरकार से बहुत बार कहा, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी।

2 min read
Aug 02, 2025
कृ​षि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा। फाइल फोटो- पत्रिका

कृ​षि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान की सियासत को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीति में अब सेवाभावी लोग कम बचे हैं। ऊपर से नीचे तक बहुत बड़ा तंत्र फैला हुआ है। मेरे मन में हमेशा यह भावना रही है कि गरीब, दबे-कुचले और वंचितों की सेवा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो इंसान दिल से काम करता है, वही असली जनसेवक होता है। अफसोस है कि आज की राजनीति सेवा नहीं, बल्कि कमाई का जरिया बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ में नमक से खाद बना रहे थे। आप सोचिए, जब नमक खेत में जाएगा तो जमीन बंजर हो जाएगी। ऐसे स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। अब तक 11 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें

Jodhpur: SIR पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस को घेरा, कहा- सत्य को छिपा सकते हैं, मिटा नहीं

'ऊपर से नीचे बड़ा तंत्र फैला'

उन्होंने कहा कि 47 बदमाशों, अधिकारियों और लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। यह ऊपर से नीचे तक बहुत बड़ा तंत्र फैला हुआ है, जिसे तोड़ने में काफी समय लगता है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि जैसे मैं अकेला ही इस लड़ाई को लड़ रहा हूं। इसमें भी मिलने-जुलने वाले राजनेताओं का दबाव बना रहता है। ऐसे दबावों से बाहर निकलकर निष्पक्ष रूप से काम करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है।

यह वीडियो भी देखें

पेपर लीक को लेकर पांच साल सड़कों पर रहा

मंत्री मीणा ने कहा कि पिछली सरकार के समय 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। मैं पांच साल तक सड़कों पर रहा। पिछली सरकार से बहुत बार कहा, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी। इस सरकार के आने के बाद अब तक 57 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर जेल में हैं। आरपीएससी के मेंबर भी जेल जाना पड़ा है। हालांकि दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सरकार को लगातार सतर्क रहना होगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सियासी नियुक्तियों का दौर शुरू, अरुण चतुर्वेदी बने वित्त आयोग के अध्यक्ष; इन नेताओं की बढ़ी उम्मीदें

Also Read
View All

अगली खबर