भगवान गणेश में गहरी आस्था रखने वाली समर्थपुरा (डूकिया) गांव की दिवंगत गोविंदराम की पुत्री कुमारी गुलाबी गढ़वाल (29) ने अपनी ढाई साल की कमाई करीब 7 लाख रुपए से सामेर गांव में गणेश भगवान का मंदिर बनवाया।
भगवान गणेश में गहरी आस्था रखने वाली समर्थपुरा (डूकिया) गांव की दिवंगत गोविंदराम की पुत्री कुमारी गुलाबी गढ़वाल (29) ने अपनी ढाई साल की कमाई करीब 7 लाख रुपए से सामेर गांव में गणेश भगवान का मंदिर बनवाया। गुलाबी ने पत्रिका को बताया कि वह डूकिया गांव में स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में फास्ट फूड, निशान व प्रसाद आदि का व्यवसाय करती हैं। विगत 2 साल से उसने अपने व्यवसाय से करीब 7 लाख रुपए बचत की।
वह भगवान गणेश का मंदिर बनाना चाहती थी। इसके बाद गुलाबी ने करीब चार माह के भीतर ही सामेर गांव में भगवान गणेश का मंदिर बनवाया। इसी हफ्ते मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई।
श्री बालाजी सेवा समिति सामेर और ग्रामीणों की ओर से भामाशाह गुलाबी और उसके परिवार का अभिनंदन किया। गुलाबी ने बताया कि एक अच्छे समाजसेवी की तरह ऐसे ही कल्याणकारी कार्यों में अपनी सेवाभावी विचारों के साथ आगे बढ़ेगी। गुलाबी के परिवार में 6 भाई बहन हैं।