सीकर

IMD Warning: राजस्थान के इन इलाकों में गिरे ओले, अब मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के लिए कर दी ये भविष्यवाणी

Cold Day And Dense Fog Alert: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जहां शेखावाटी क्षेत्र में ओलावृष्टि और अलवर में बारिश के बाद सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है।

2 min read
Jan 10, 2026
Photo: Patrika

Rain And Hailstorm: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और सर्द हवाओं के बाद शुक्रवार को शेखावाटी इलाके में बारिश और अलवर में ओले गिरने से सर्दी का सितम और बढ़ गया है।

गुरुवार देर रात जहां झुंझुनूं में बारिश हुई, वहीं शुक्रवार सुबह खैरथल-तिजारा जिले के सोडावास इलाके में ओले गिरे और अलवर में भी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: राजस्थान में अगले 2-3 दिन कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट, 100 मीटर तक रह सकती है विजिबिलिटी

उधर, जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, कोटपूतली-बहरोड़ सहित शेखावाटी अंचल में सुबह घना कोहरा रहा। इसके कारण दृश्यता काफी कम रही। बीते एक दिन में जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। पिलानी और झुंझुनूं में 4.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।

अगले सप्ताह के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में आगामी दो-तीन दिन घना कोहरा तथा शीत दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

वहीं राज्य के उत्तरी भागों में आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट होने और कहीं-कही शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है।

खैरथल-तिजारा में गिरे चने के आकार के ओले

मौसम ने शुक्रवार सुबह करवट बदली। कहीं चने के आकार के ओले गिरे, तो कहीं हल्की बारिश से मौसम सर्द हो गया। बहरोड़, सोड़ावास, बानसूर के हरसौरा, बावरिया, देवसन, मोतूका, मुगलपुर सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जबकि अलवर शहर में बारिश की बौछारें पड़ीं।

न्यूनतम तापमान

जैसलमेर - 4.6
सिरोही - 4.9
दौसा - 5.3
लूणकरणसर - 5.6
माउंट आबू - 5.7
श्रीगंगानगर - 5.8
नागौर - 5.8
पिलानी - 6.1
फलौदी - 6.2
बीकानेर - 6.2
सीकर - 7.5
जयपुर - 9.2
(डिग्री सेल्सियस में)

रामगढ़ में जमी बर्फ

जैसलमेर के रामगढ़ क्षेत्र में दो दिनों से कोहरे का असर रहा और बर्फीली हवाएं चलती रहीं। शुक्रवार को पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया और वाहनों पर ओस की बूंदें जम गईं। सुबह बाइक की सीट पर बर्फ की चादर नजर आई। सर्दी से राहत पाने के लिए आमजन ने अलाव का सहारा लिया।

ये भी पढ़ें

Fog Warning: अलवर में आज सुबह-सुबह ओलावृ​ष्टि, 10 जनवरी को 15 जिलों में घना कोहरा, स्कूलों में रहेगा अवकाश

Published on:
10 Jan 2026 07:55 am
Also Read
View All

अगली खबर