सिरोही

Sirohi News: लग्जरी कार से 96 किलो डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार; दूसरा आरोपी फरार

Sirohi Crime News: पुलिस ने दोनों कारों को जब्त की और एक चालक को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज किया।

2 min read
Jan 13, 2025

पिण्डवाडा। मोरस पुलिस चौकी फोरलेन हाईवे मार्ग पर शनिवार शाम को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से 96 डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस को देखकर चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकी दूसरी कार से एस्कोर्टिंग कर रहे कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार उदयपुर जाने वाले मार्ग पर मोरस चौकी के पास पुलिस थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी, मोरस चौकी प्रभारी पन्नालाल माली, कांस्टेबल मांगीलाल गरासिया, बजरंग लाल, लोकेश मीना, गजेंद्र सिंह, अरुण कुमार नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उदयपुर की ओर से एक लग्जरी कार को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया।

पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही थी, उसी दौरान उदयपुर की ओर से एक और कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देख कार चालक गाड़ी घुमाकर भागने लगा। पुलिस जिस कार कार चालक से पूछताछ कर रही थी, उसको हिरासत में लेकर फरार हो रहे कार चालक का पीछा किया।

पुलिस टीम को पीछा करते देख कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हिरासत में लिए चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम खार की ढाणी भीमरलाई पुलिस थाना पचपदरा बालोतरा निवासी गणपत लाल पुत्र पीराराम जाट बेनीवाल बताया।

उसने डोडा पोस्त वाली कार की एस्कॉर्टिंग करना बताया। डोडा पोस्त बालोतरा जिले के बायतु ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार तलाशी ली तो उसमें 96 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त की और एक चालक को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज किया। वहीं, फरार कार चालक की तलाश शुरू की।

Updated on:
13 Jan 2025 03:33 pm
Published on:
13 Jan 2025 03:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर