सिरोही

Mount Abu Weather: माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 2.13 इंच बारिश, नक्की झील में चल रही चादर

माउंट आबू की हरी-भरी पहाड़ियों में आसमान से उतरते बादलों का मनमोहक नजारा देश-विदेश के सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

2 min read
Aug 03, 2025
नक्की झील से ओवरफ्लो होकर बहता झरना। फोटो- पत्रिका

पर्यटन स्थल माउंट आबू में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। शनिवार रात को हुई तेज बारिश से नक्की झील में फिर से तीव्र वेग से चादर चली। झील से ओवरफ्लो होकर बहता पानी झरने के रूप में तब्दील होने से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

माउंट में बीते 24 घंटों में 2.13 इंच बारिश हुई। यहां अब तक 1033.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश के चलते शहर में धुंध छाई रही। इधर, तापमापी के पारे में मामूली सी हलचल के चलते अधिकतम तापमान 23.8 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश से नदी, नालों में बहता पानी भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें

पीएम किसान योजना: जयपुर जिले के 3.64 लाख किसानों को मिला 20वीं किस्त का पैसा, चेहरे पर छाई मुस्कान

धुंध से वाहन चालक हुए परेशान

बारिश के चलते क्षेत्र में गहरी धुंध छाई रहने से वाहन चालकों को लाइटें जलाने के बावजूद वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने के बाद भी हादसे की आशंका बनी रहती है।

गुरुशिखर, पीसपार्क, अचलगढ़, देलवाड़ा मंदिर, संत सरोवर, अधरदेवी, शंकरमठ, यूनिवर्सल पीस हॉल ओम शान्ति भवन, आध्यात्मिक संग्रहालय, भारत माता नमन स्थल, टॉड रॉक आदि दर्शनीय स्थलों का सैलानी वातावरण में घुली ठंडक के बीच दीदार करते हुए आनंदित दिखे। निरंतर धुंध छाई रहने से स्थानीय लोगों को कपड़े सुखाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश से घरों में भी सीलन आने लगी है। सवेरे-शाम धुंध छाने से सूर्योदय व सूर्यास्त के दर्शन से पर्यटक वंचित रहे।

यह वीडियो भी देखें

आसमान से उतरते बादल बने आकर्षण

माउंट आबू की हरी-भरी पहाड़ियों में आसमान से उतरते बादलों का मनमोहक नजारा देश-विदेश के सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। क्षेत्र की पहाड़ियों में बादलों का जमघट लगा रहने से पर्यटकों ने मनभावन दृश्यों को कैमरे में कैद कर पर्यटन यात्रा के लहों को यादगार बनाया। हल्की बारिश में सैलानी भीगने का भी आनंद ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Aravalli Mountain: चुभ रहा जूली फ्लोरा का ‘कांटा’, खत्म हो रही वनस्पति, कैसे सुरक्षित होगी राजस्थान की अरावली पर्वतमाला ?

Also Read
View All

अगली खबर