सिरोही

माउंट आबू: 10,900 रुपए का बिल बिना भरे भागे गुजरात से आए टूरिस्ट, ट्रैफिक में फंसकर पकड़े गए

Mount Abu: गुजरात से राजस्थान घूमने आए 5 यात्रियों ने बिना बिल भरे भागने की कोशिश की। शौचालय जाने का बहाना करके वे एक-एक कर चुपके से निकल गए। हालांकि, रास्ते में पकड़ लिए गए।

less than 1 minute read
Oct 29, 2025
माउंट आबू ( फाइल फोटो-पत्रिका)

सिरोही। माउंट आबू से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां गुजरात से राजस्थान घूमने आए टूरिस्ट शौच का बहाना करके होटल का बिल भरे बगैर भाग निकले। हालांकि, उनकी ये कोशिश नाकाम हो गई, क्योंकि गुजरात सीमा पर ट्रैफिक की वजह से वे पकड़ में आ गए। होटल मालिक के मुताबिक, इन लोगों का 10,900 रुपए का बिल बना था, जिसे बिना चुकता किए फरार हो गए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Rain Havoc : बेमौसम बारिश ने किसानों को दिया दगा, काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरी, हो सकता है करोड़ों का नुकसान

माउंट आबू में होटल में ठहरे थे आरोपी

पुलिस के अुनसार सोमवार को एक महिला सहित 5 सैलानियों ने माउंट आबू के पास एक होटल में चेक इन किया था। इन लोगों ने ढेर सारा खाना मंगवाया। इनका कुल 10,900 रुपए का बिल बना था। खाने-पीने के बाद इन लोगों ने बिल से बचने के लिए एक बहुत ही पुराना तरीका अपनाया। गुजरात से आए इन यात्रियों ने बिना बिल भरे भागने की कोशिश की। शौचालय जाने का बहाना करके वे एक-एक कर चुपके से निकल गए।

सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी का पता चला

जब तक रेस्टोरेंट के स्टाफ को पता चला तब तक वे सभी लोग राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के लिए रवाना हो चुके थे। कई मीडिया स्रोतों से पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की गाड़ी आ गई थी।

पुलिस ने पकड़ कर भरवाया पेंडिंग बिल

होटल के संचालक और पुलिस की मदद से आरोपियों के इस समूह को गुजरात सीमा के पास अंबाजी रोड पर पकड़ लिया गया। सिरोही पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पेंडिंग बिल का ऑनलाइन भुगतान करवाया गया जिसके लिए आरोपियों ने अपने किसी दोस्त से मदद ली। पुलिस मामले में घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: मातम में बदलीं खुशियां, भतीजी की शादी का कार्ड देने निकली महिला की दर्दनाक मौत

Updated on:
29 Oct 2025 06:07 pm
Published on:
29 Oct 2025 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर