गुलाबगंज से माउंट आबू रोड के लिए पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की थी। इस सड़क का 205 करोड़ की लागत से निर्माण होगा।
राजस्थान सरकार की ओर से हाईवे से सीधे पर्यटन स्थल माउंट आबू को जोड़ने के लिए गुलाबगंज-माउंट आबू सड़क स्वीकृति के बाद अब इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। केन्द्र सरकार से सड़क की स्वीकृति के बाद अब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए 57.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।
क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही इस सड़क निर्माण की मांग को पूरा करने के लिए सांसद लगातार प्रयासरत हैं। सांसद लुंबाराम चौधरी ने जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय सक्सेना से मुलाकात कर गुलाबगंज से माउंट आबू रोड की डीपीआर बनाने के लिए 57.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई।
यह वीडियो भी देखें
गुलाबगंज से माउंट आबू रोड के लिए पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की थी। इस सड़क का 205 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। गत दिनों ने सांसद के प्रयास से केन्द्रीय मंत्री ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी। इस सड़क के निर्माण के बाद सिरोही-जालोर वासियों के लिए माउंट आबू आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।