
Ring Road: राजस्थान के जोधपुर शहर में यातायात का दबाव कम करने, रिफाइनरी व औद्योगिक क्षेत्रों की पेराफेरी बनाने के लिए शहर को एक और रिंग रोड की सौगात मिल सकती है। यह रिंग रोड वर्तमान रिंग रोड की सीमा से करीब 10 से 15 किलोमीटर आगे की ओर हो सकती है।
अभी इसकी सीमा तय नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री के दौरे पर इसकी चर्चा हुई है। हालांकि इसको किस प्रकार से धरातल पर उतारा जाएगा, इस पर पूरा काम होना बाकी है। वर्तमान रिंग रोड डांगियावास से शुरू होकर शताब्दी सर्कल, डाली बाई सर्कल, डीपीएस सर्कल व केरू, करवड़ तक है।
इसे जब प्रस्तावित किया गया था तब जोधपुर शहर के बाहर क्षेत्रों से ही यातायात को निकालने का प्रस्ताव था, लेकिन अब रिंग रोड के दूसरी ओर भी आबादी हो चुकी है। ऐसे में यातायात डायवर्ट करने के लिए नई रिंग रोड की जरूरत महसूस होने लगी है।
रिफाइनरी शुरू होने के बाद बालोतरा को जोधपुर व रोहट-कांकाणी औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने की मंशा भी इसके पीछे है। क्योंकि लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही प्रमुख औद्योगिक हब को जोड़ने के लिए यह रिंग रोड महत्वपूर्ण हो सकती है।
वर्तमान रिंग रोड की सीमा काफी हद तक शहर में आ चुकी है। अब इसे मोगड़ा या कांकाणी से गुजारने पर मंथन हो सकता है। शहरी केन्द्र से यह करीब 20 से 30 किमी दूर है। दूसरी ओर बोरानाडा के आगे से इसको गुजारा जा सकता है। क्योंकि नया ट्रांसपोर्ट हब भी मोगड़ा के समीप ही विकसित होगा।
यह वीडियो भी देखें
Updated on:
14 Jan 2025 08:55 am
Published on:
14 Jan 2025 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
