सिरोही

Rajasthan Crime: 4 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जानिए चौंकाने वाला मामला

पिता ने शराब पीकर नशे में पहले बच्ची को सिलाई टेबल पर पटका, बाद में लोहे की कुर्सी से गिराया और चारपाई उठाकर सीमेंट पर जोर से पटका, जिससे उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Oct 18, 2025
Photo- Patrika

सिरोही/रेवदर @ पत्रिका. रेवदर थाना क्षेत्र के सालोतरा गांव में साढ़े 4 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया है। बच्ची के नाना ने पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। पुलिस की पूछताछ में पिता ने वारदात को कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि सालोतरा में गत रविवार को ननिहाल से पिता के घर आई बालिका जोशना (4) की संदिग्ध मौत हो गई थी। बच्ची के मुंह से झाग निकलने और गले पर निशान को देखते हुए उसके नाना ने पिता करसन कोली निवासी सालोतरा पर हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को रिपोर्ट दी थी ।

ये भी पढ़ें

लोग चीख रहे थे, तड़प रहे थे, मर रहे थे…. प्री वेडिंग शूट कराने गए कपल ने बताया मौत का आंखों देखा हाल, खुद भी भर्ती

थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची के शव को गांव में दफना दिया था। मंगलवार को एसडीएम से अनुमति के बाद शव को बाहर निकाल कर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने पिता को पकड़कर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

शराब के नशे में मार दिया

आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब जोशना उसके घर आई तब उसने अपनी पत्नी को कॉल किया और कहा कि- तू क्यों नहीं आई, तू आज नहीं आएगी, तो मैं बच्ची को मार दूंगा। उसने रात में शराब पीकर नशे में पहले बच्ची को सिलाई टेबल पर पटका, बाद में लोहे की कुर्सी से गिराया और चारपाई उठाकर सीमेंट पर जोर से पटका, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में एक और बड़ा सड़क हादसा, मासूम बच्ची का सिर कटकर अलग हुआ, दो मौत, 25 घायल

Updated on:
18 Oct 2025 02:03 pm
Published on:
18 Oct 2025 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर