सिरोही

Rajasthan Weather Update : माउंट आबू में सर्दी के तेवर तीखे, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस हुआ

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। जानें 9 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम।

less than 1 minute read

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पर्यटन स्थल माउंट आबू में तापमापी के पारे में आई गिरावट से सर्दी के तेवर और तीखे हो गए, रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे सर्दी का खासा असर देखा गया। सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा जो दिन चढ़ने के बाद करीब 10 बजे तक नदारद हो गया। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। जानें 9 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम।

सर्द मौसम का लिया आनंद

माउंट आबू में सवेरे सैलानियों ने गर्म कपड़ों में लिपटने के बाद ही सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करके सर्द मौसम का आनंद लिया। सवेरे की सैर करने वाले शौकीनों ने नक्की झील, देलवाड़ा मार्ग, अधरदेवी, शांतिशिखर, वैलेज वॉक, टाइगर पॉथ, अनादरा आदि वन्य क्षेत्र की पगडंडियों पर भ्रमण किया। रात्रि के समय सर्दी से बचने की जुगत में जगह-जगह अलाव जलाए। दिन में आसमान साफ रहने से अच्छी धूप खिली रही। 9 दिसम्बर को मौसम और ठंडा रहेगा।

5 जिलों में कोल्ड वेव का Yellow Alert

मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिस वजह से हवा की गति तेज है, जिस वजह से राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है। 9 से 11 दिसंबर तक प्रदेश में कोल्ड वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। 11 दिसंबर को 5 जिलों में कोल्ड वेव का असर रहेगा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है। (वार्ता)

Published on:
08 Dec 2024 06:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर