सिरोही

राजस्थान में कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया कॉल, बदमाश बोला- MLA की गर्मी उतार दूंगा

Congress MLA Death Threat: रेवदर से विधायक मोतीराम कोली को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।

less than 1 minute read
Sep 18, 2025
Voter list controversy (Photo source- Patrika)

सिरोही। रेवदर से विधायक मोतीराम कोली को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में विधायक ने रेवदर थाने में रिपोर्ट दी है। विधायक कोली ने पुलिस को बताया कि कॉलर ने कहा कि एमएलए की गर्मी उतार दूंगा।

रेवदर थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि रेवदर विधायक मोतीराम कोली निवासी वासन ने रिपोर्ट दी है कि सोमवार को दोपहर 12.57 बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने फोन रिसीव करते ही कहा कि तेरी एमएलए की गर्मी उतार दूंगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: वसुंधरा राजे सहित 4 नेताओं को कोर्ट से बड़ी राहत, 10 साल पुरानी याचिका खारिज

पहले भी एक बार मारने की कोशिश की, पर तू बच गया। अब एक महीने के अंदर दुर्घटना में उड़ा दूंगा, तुझे नहीं छोडूंगा। कॉलर ने तू-तड़ाके से बात करते हुए विधायक को जान से मारने की धमकी दी।

विधायक बोले- जान को खतरा

विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि अज्ञात कॉलर ने कॉल रिसीव करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे उन्हें जान को खतरा है। इधर, रिपोर्ट मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीआई सीताराम ने बताया कि मामले को लेकर जिला मुख्यालय से कॉल लोकेशन व डिटेल मंगवाई गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

धौलपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के बीच दर्दनाक हादसा, डर से कमरे में बंद अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

Also Read
View All

अगली खबर