झुंझुनू

वर्ष 1891 में 83 हजार रुपए में बन गया था शेखावाटी का यह प्रसिद्ध बांध

बांध पर लगे शिलालेख के अनुसार खेतड़ी के तत्कालीन राजा अजीतसिंह ने 16 जनवरी 1889 को इसका कार्य शुरू करवाया था। 30 सितम्बर 1891 को कार्य पूर्ण हुआ था। इस बांध के निर्माण कार्य में राजा के निजी सचिव पंडित कन्हैयालाल की देखरेख में 83 हजार 394 रुपया का खर्चा आया था।

2 min read
Jul 05, 2020
वर्ष 1891 में 83 हजार रुपए में बन गया था शेखावाटी का यह प्रसिद्ध बांध

दस साल से खाली पड़ा खेतडी का अजीत सागर बांध
एनीकट व विलायती बबूल ने रोका मार्ग
खेतड़ी. राजस्थान के झुंझुनंू जिले के डाडा फतेहपुरा में तत्कालीन राजा अजीतसिंह की ओर से बनाया गया अजीत सागर बांध पिछले करीब दस साल से खाली है। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में बने एनीकट, विलायती कीकर व कम बरसात के कारण बांध सूखा पड़ा है।

#ajeetsagar dam khetri
जब यह बांध भर जाता था तब डाडा फतेहपुरा, नालपुर, त्यौन्दा, मेहाड़ा, गौरीर, दूधवा तक के कु ओं का जलस्तर बढ़ जाता था। परन्तु वर्तमान में बांध में विलायती कीकरों ने कब्जा जमा रखा है। बांध की पाल व बांध के भीतर विलायती कीकर उगी हुई है। इसके अतिरिक्त इस बांध के पानी के आवक क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक एनीकट अलग-अलग एजेन्सियों ने बना दिए हैं। पानी के भराव क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर उसमे खेती शुरू कर दी है।

#ajeet sagar

83 हजार 394 रुपए खर्च हुए थे

बांध पर लगे शिलालेख के अनुसार खेतड़ी के तत्कालीन राजा अजीतसिंह ने 16 जनवरी 1889 को इसका कार्य शुरू करवाया था। 30 सितम्बर 1891 को कार्य पूर्ण हुआ था। इस बांध के निर्माण कार्य में राजा के निजी सचिव पंडित कन्हैयालाल की देखरेख में 83 हजार 394 रुपया का खर्चा आया था।

#dam in jhunjhunu

2010 में भरा था बांध
20 अगस्त 2010 को आई तेज वर्षा से अजीत सागर बांध कई वर्षो बाद पूर्ण रूप से भरा था तथा इसकी चादर चली थी। अजीत सागर बांध से नहर निकली हुई है। नहर के द्वारा डाडा फतेहपुरा व नालपुर गांवों में सिंचाई के लिए पानी दिया जाता था। डाडा फतेहपुरा के वरिष्ठ नागरिक मोहनसिंह निर्वाण ने बताया कि जब बांध पूरा भर जाता था तब दोनों गांवों की सम्पूर्ण सिंचाई हो जाती थी तो मात्र आधा फीट पानी खाली होता था। बांध की पाल पर दो मंजिला विश्रामगृह भी बना हुआ है, परन्तु देखरेख व अभाव में इस भवन के किवाड़ भी लोग तोड़ ले गए।

भराव क्षमता
बांध की भराव क्षमता 45 फीट है।

#bandh in jhunjhunu
क्या कहते है एक्सपर्ट
सिंचाई विभाग के अधीनअजीत सागर बांध खेतड़ी में ठिकाना के समय का बना बडा बांध है। इसमे मिट्टी छंटाई, विलायती कीकरों को हटाने के प्रस्ताव जिला कलक्टर झुंझुनूं के यहां दिए हैं। स्वीकृति मिलते ही इसका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
-बीआर जाट,अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग, सीकर

पचलंगी. काटली नदी के बहाव में बने काल्यादह बांध, मावता बांध, मणकसास की पहाडिय़ों में बने ताम्बी वाला बांध,मनसा की पहाडिय़ों के बांध व एनीकट अभी सूखे पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में अवैध खनन होने के कारण पानी बांधों तक नहीं पहुंचा पा रहा।
ग्रामीण कन्हैया लाल स्वामी,बद्री प्रसाद सैनी,बनवारी लाल स्वामी, मुकेश सैनी, कैदार सैनी सहित अन्य ने बताया कि पिछले साल करीब 24 वर्ष बाद काटली नदी आई थी । अबकी बार भी लोगों को काटली के आने का इंतजार है। वहीं काटली के बहाव में सीकर व झुंझुनूं सीमा पर पचलंगी के राजस्व गांव काटलीपुरा में बने सबसे काल्यादह बांध पर वर्ष 2008 में चादर चली थी। इसके दो वर्ष बाद 2010 में भी बांध भरा था। उसके बाद 2019 में चादर चली। लेकिन बांध अभी सूखा पड़ा है। गांव के परसाराम सैनी, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल सैनी, कमला भावरिया, रामेश्वर लाल सैनी, दीनाराम सैनी सहित अन्य ने बताया कि बांध का निर्माण ग्रामीण अंचल में बने जल स्रोतों में पानी की आवक के लिए 1995 में भूसर्वेक्षण विभाग झुंझुनूं के द्वारा हुआ था।

Published on:
05 Jul 2020 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर