सीएम केसीआर से मिलने पहुंचे आंध्र सीएम रेड्डी
(हैदराबाद): आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार दोपहर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मिलने प्रगति भवन पहुंचे। इस दौरान सीएम केसीआर ने एपी मुख्यमंत्री वाईएस जगन का भव्य स्वागत किया। दोनों मुख्यमंत्रियों ने साथ में दोपहर का भोजन किया। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मिली जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान दोनों राज्यों के बीच विभाजन के लंबित मुद्दे और अन्य विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से एकीकृत आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुड़ी समस्याओं, नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी सहित कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दोनों राज्यों के सर्वांगिण विकास को ध्यान में रखकर स्नेहपूर्वक लंबित मुद्दों का हल निकालने की बात कही।