नरसिंहपुर

40 सीसीटीवी कैमरा और कई वॉच टॉवर से रखेंगे श्रद्धालुओं पर नजर

संक्रांति में बरमान घाट पर भरने वाले मेले की जोरों से चल रही तैयारी, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 400 पुलिस जवान

less than 1 minute read
40 सीसीटीवी कैमरा और कई वॉच टॉवर से रखेंगे श्रद्धालुओं पर नजर

नरसिंहपुर. जिले के प्रसिद्ध नर्मदा तट बरमान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले संक्राति मेले के लिए सिर्फ चंद दिन ही शेष रह गए हैं। नर्मदा के रेतघाट मेला स्थल पर मकर संक्रांति मेला की चहल-पहल बढऩे लगी है। मेला स्थल पर दुकानों के लिए जगह का आवंटन सहित दुकानें लगने की प्रक्रिया जोरशोर से चल रही है। 12 जनवरी की शाम को मेले का उद्घाटन किया जाएगा।
इस बार मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के लगभग 4 सौ जवानों के साथ स्टेट डिजास्टर टीम के प्रशिक्षित जवानों की दो टीमों के साथ एक टीम जिला स्तर के होमगार्ड के जवानों की तैनात रहेगी।
मेला स्थल पर कई वॉच टावर बनाए जाएंगे। इसके अलावा मेले पर लगभग 40 कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। नर्मदा तट पर होमगार्ड का तैराक दल मौजूद रहेगा साथ ही वोट के जरिए पेट्रोलिंग की जाएगी। दुकानों के लिए जगह का आवंटन करने के साथ मेला स्थल पर ले आउट शुरू कर दिया है। नर्मदा के सीढ़ीघाट से रेतघाट मेला स्थल जाने के लिए पक्के पुल की सुविधा मिल चुकी हैैै। जिससे व्यापारियों को भी उम्मीद है कि मेले में लोगों की आवाजाही अधिक रहेगी। मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 सीसीटीवी कैमरा लगाएं जाएंगे।
खास-खास
* नर्मदा तट पर महिलाओं के लिए रहेगें चेंजिग रूम
* 24 घंटे पेयजलापूर्ति और बिजली आपूर्ति
* नावों में ओवरलोडिंग प्रतिबंधित
* मेले के दौरान पालिथिन रहेगी पूरी तरह से प्रतिबंधित
* 40 कै मरों से निगरानी के साथ नाव से होगी पेट्रोलिंग
* श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगें 50 अस्थायी शौचालय
मेला स्थल पर तैयारियों को लेकर मॉनीटरिंग शुरू हो गई है। इसमें सुरक्षा और यातायात जैसी व्यवस्थाओं के लिए 4 सौ से 5 सौ जवानों की तैनाती की जाएगी।
विपुल श्रीवास्तव, एसपी नरसिंहपुर

Published on:
04 Jan 2023 11:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर