जयपुर

राजस्थान की महिला विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज

Rajasthan : बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसकी शिकायत एसपी से की गई है। उनकी शिकायत पर बयाना में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो पांच दिन से वायरल हो रहा था।

less than 1 minute read
Jan 17, 2024

Rajasthan : बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसकी शिकायत एसपी से की गई है। उनकी शिकायत पर बयाना में मामला दर्ज किया गया है। वीडियो पांच दिन से वायरल हो रहा था। यह वीडियो उनका नाम और फोटो जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक के पास फोन आने लगे तो उन्होंने शिकायत एसपी से की है। विधायक बनावत ने कहा कि फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल किए जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर बताया कि सोशल मीडिया पर उनके फेक वीडियो एवं अफवाहों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

क्या है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो मांजू दिनेश, रिंकू चौधरी और बीजल खान नाम के अकाउंट से रील के रूप मेे शेयर किए जा रहे है। तीनों ही अंकाउट पर कैप्शन के साथ वीडियो को शेयर किया जा रहा है।

23 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक बनावत की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए भरतपुर आईजी से बात कर 23 जनवरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

Published on:
17 Jan 2024 07:38 am
Also Read
View All

अगली खबर