Neeraj Chopra: पेरिस डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा की नजर एक बार फिर 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो फेंकने पर होगी।
Paris Diamond League 2025: भारतीय जैवलिन थ्रोवर और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा 20 जून (भारतीय समयानुसार 21 जून) को पेरिस डायमंड लीग में प्रतिस्पर्धा के लिए उतरेंगे। दोहा के बाद इस सीजन दूसरी बार है, जब वह डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के बैरियर को क्रॉस किया था, जोकि उनके पिछले प्रदर्शन 89.94 मीटर से कहीं बेहतर था। हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद वह दूसरे स्थान पर रहे थे। जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में 91.06 मीटर का थ्रो किया था, जोकि उनका पहला 90 मीटर से ज्यादा थ्रो भी था।
पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट 21 जून को भारतीय समयानुसार 1:12 AM से शुरू होगा। भारत में इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग वांडा डायमंड लीग यूट्यूब चैनल (Wanda Diamond League YouTube channel) पर देख सकेंगे।
नीरज ने आखिरी बार 23 मई को चोरजोव में जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल में भाग लिया था, जहां उन्होंने 84.14 मीटर थ्रो करके दूसरा स्थान प्राप्त किया था। जूलियन वेबर ने 86.12 मीटर के साथ स्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।
नीरज चोपड़ा ने आठ साल में पहली बार पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। पिछली बार उन्होंने 2017 में हिस्सा लिया था, जहां वे 84.67 मीटर के थ्रो के साथ 5वें स्थान पर रहे थे। जर्मनी के जोहान्स वेटर ने 88.74 मीटर थ्रो के साथ उस इवेंट को जीता था।
पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का मुकाबला लुइज़ मौरिसियो डा सिल्वा, एंड्रियन मार्दार, एंडरसन पीटर्स, केशोर्न वाल्कॉट, जूलियन वेबर, जूलियस येगो से होगा।