खेल

Norway Chess 2025: 69,000 USD इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में डी गुकेश की चौथी क्लासिकल जीत ….और पहुंचे खिताब के करीब

Norway Chess 2025: वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश 14.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि फैबियानो कारूआना को हराने वाले पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन उनसे सिर्फ आधा अंक आगे हैं।

2 min read
Jun 06, 2025
D. Gukesh (Photo Credit- IANS)

Norway Chess 2025: वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट 2025 में अपनी चौथी क्लासिकल जीत हासिल करते हुए शतरंज के इतिहास में अपना नाम दर्ज करना जारी रखा है। सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन ने चीन के वेई यी को हराकर 14.5 अंक हासिल किए और अपने और टूर्नामेंट लीडर मैग्नस कार्लसन के बीच अंतर को केवल आधे अंक तक सीमित कर दिया।

गुकेश का प्रदर्शन सामरिक प्रतिभा और दबाव में शांत रहने का मिश्रण रहा है, जो वैश्विक मंच पर इतनी कम उम्र में शायद ही देखने को मिले। उनकी हालिया जीत ने उन्हें सर्जिकल सटीकता के साथ एक तेज मध्य खेल में नेविगेट करते हुए, एक जटिल एंडगेम में वेई यी को मात देते हुए उनकी गहरी स्थितिगत समझ को प्रदर्शित किया।

हालांकि, जीत की राह आसान नहीं है। दुनिया के नंबर 1 और पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को एक तनावपूर्ण मुकाबले में हराकर सभी को अपनी स्थायी प्रतिभा की याद दिला दी, जिसमें कार्लसन ने रूक एंडगेम में जीत हासिल की। ​​इस परिणाम के साथ, मैग्नस ने अंतिम दौर में 15 अंकों के साथ बढ़त बनाए रखी।

आखिरी दौर में गुकेश के सामने कारूआना

अब जब केवल एक दौर बचा है, शतरंज की दुनिया में उत्सुकता का माहौल है। टूर्नामेंट के आखिरी दौर में डी गुकेश का सामना जहां फैबियानो कारूआना से होगा, वहीं मैग्नन कार्लसन के सामने निर्णायक 10वें राउंड में एक अन्य भारतीय अर्जुन एरिगैसी से होगा।

दोनों ही खिताब और 69,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगे। यदि गत चैंपियन कार्लसन जीतते हैं तो यह 2016 से अब तक उनका 7वां नॉर्वे चेस टाइटल होगा, जबकि गुकेश यहां दो मुकाबलों में अपनी पहली जीत की उम्मीद कर रहे होंगे।

अमेरिका के एक अन्य खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के 13 अंक हैं और उनके पास भी खिताब जीतने का मौका है। नाकामुरा ने अर्जुन एरिगैसी को आर्मागेडन टाई ब्रेक में हराया। भारतीय खिलाड़ी अर्जुन ऐरिगैसी के 11.5 अंक हैं।

Also Read
View All
BCCI के इस टूर्नामेंट में जगह नहीं देने पर खिलाड़ियों ने कोच का सिर फोड़ा, जमकर की पिटाई, FIR दर्ज़

शादी टूटने के बाद स्मृत‍ि मंधाना की होगी मैदान में वापसी, टीम इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान

BCCI पर निशाना साधते हुए विमल ने अश्विन से पूछा ऐसा सवाल, भावुक होकर भारतीय खिलाड़ी ने कहा – अरे ये क्या सवाल पूछ रहे हो…

सीरीज दर सीरीज फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल, संजू की जगह ‘हथियाने’ के बाद 13 मैचों में 20 के औसत बनाए रन, नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने दुनिया के 5वें गेंदबाज

अगली खबर