मेजबानी को लेकर रग्बी अफ्रीका के अध्यक्ष हर्बर्ट मेन्सा ने कहा, “हमें खुशी है कि एशिया/अफ्रीका प्ले-ऑफ भी युगांडा में होगा। युगांडा के लिए एक और बड़े मैच की मेजबानी करना एक शानदार अवसर है। हम इसे संभव बनाने के लिए सरकार और युगांडा रग्बी यूनियन के आभारी हैं।”
युगांडा रग्बी विश्व कप 2027 के लिए एशिया/अफ्रीका प्ले-ऑफ मैच की मेजबानी करेगा। यह मुकाबला मंडेला नेशनल स्टेडियम में 26 जुलाई को नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच खेला जायेगा।
अफ्रीकी क्वालीफायर में जिम्बाब्वे से हारने वाले नामीबिया के पास यूएई के खिलाफ इस निर्णायक मुकाबले में अपनी विश्वकप की उम्मीदों को जिंदा रखने का दूसरा मौका होगा।
मेजबानी को लेकर रग्बी अफ्रीका के अध्यक्ष हर्बर्ट मेन्सा ने कहा, “हमें खुशी है कि एशिया/अफ्रीका प्ले-ऑफ भी युगांडा में होगा। युगांडा के लिए एक और बड़े मैच की मेजबानी करना एक शानदार अवसर है। हम इसे संभव बनाने के लिए सरकार और युगांडा रग्बी यूनियन के आभारी हैं।”
यूएई की टीम मंगलवार को युगांडा पहुंच गई है। नामीबिया पर जीत से यूएई नवंबर 2025 में होने वाले विश्व रग्बी रेपचेज टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर जायेगी और उसके पास ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2027 विश्वकप में जगह बनाने के लिए और मौका मिल जायेगा।
रेपचेज चार टीमों का राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट होगा जिसमें एशिया/अफ्रीका प्ले-ऑफ विजेता, यूरोप की पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम, दक्षिण अमेरिका की तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम और दक्षिण अमेरिका/प्रशांत प्ले-ऑफ की हारने वाली टीम शामिल होगी।