Virat Kohli Ends Contract: विराट कोहली ने आईपीएल के बीच में ही एक चौंका देने वाला फैसला लिया है। कोहली जिस कंपनी के साथ कई सालों से जुड़े हुए थे, अब उससे नाता तोड़ दिया है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), जो इस समय आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं, ने टूर्नामेंट के बीच में ही एक ऐसा फैसला लिया है जो काफी चौंकाने वाला है। कोहली ने एक ऐसी कंपनी का साथ छोड़ दिया है जिससे उनकी 110 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कोहली ने आईपीएल के बीच में ही किस कंपनी से नाता तोड़ दिया? जवाब है प्यूमा (Puma), जो एक ग्लोबल फुटवियर, क्लोथिंग और एक्सेसरीज़ ब्रांड है। प्यूमा स्पोर्ट्स के साथ ही कैज़ुअल फुटवियर, क्लोथिंग और एक्सेसरीज़ भी बनाता है।
कोहली और प्यूमा के बीच 8 साल तक पार्टनरशिप चली, लेकिन अब उन्होंने प्यूमा का साथ छोड़ दिया है। कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्यूमा से जुड़ी पोस्ट्स भी हटा ली हैं। 8 साल में प्यूमा के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कोहली ने 110 करोड़ रुपये की कमाई की।
कोहली ने 110 करोड़ रुपये देने वाले प्यूमा का साथ क्यों छोड़ा, यह सवाल भी लोगों के मन में आ रहा है। कोहली के इस फैसले की वजह सामने आ गई है। दरअसल कोहली एक अन्य स्पोर्ट्स ब्रांड 'Agilitas' के साथ जुड़ने वाले हैं। Agilitas कंपनी की शुरुआत 2023 में प्यूमा इंडिया (Puma India) और साउथ-ईस्ट एशिया क्षेत्रों के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने की थी। यह कंपनी स्पोर्ट्स का सामान बनाती है और भारत के साथ दूसरे देशों को भी सप्लाई करती है। इस बात की भी चर्चा है कि कोहली खुद भी Agilitas में इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिसकी ऑफिशियल घोषणा आने वाले दिनों में हो सकती है। ऐसा करते हुए कोहली अपने 'One8' ब्रांड को भी एक ग्लोबल स्पोर्ट्सवियर ब्रांड बनाना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार प्यूमा, कोहली का साथ नहीं छोड़ना चाहता था, लेकिन कोहली ऐसा नहीं चाहते थे। इसकी वजह है कोहली का 'One8' ब्रांड, जिसे भारतीय बल्लेबाज एक ग्लोबल स्पोर्ट्सवियर ब्रांड बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, पहली बार 17 अप्रैल को एक पारी में बनेंगे 300 रन!