एक बुजुर्ग महिला अपने 14 वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ मंगलवार दोपहर बाजार की तरफ जा रही थी। पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर महिला से बैग छीनने का का प्रयास करने लगे।
श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर कस्बे में दो बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग महिला के साथ 14 वर्षीय किशोर ने सूझबुझ दिखाते हुए वारदात को विफल कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जैसे ही लोगों को घटना का पता लगा तो भी किशोर के हौसले की सराहना कर रहे हैं। हालांकि इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस में कोई परिवाद नहीं दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार वार्ड दो में एक बुजुर्ग महिला अपने 14 वर्षीय बेटे कार्तिक के साथ मंगलवार दोपहर बाजार की तरफ जा रही थी। पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर महिला से बैग छीनने का का प्रयास करने लगे। उसी समय महिला के साथ मौजूद 14 वर्षीय बेटा पानी की बोतल हाथ में लेकर युवकों से जा टकराया।
इसके बाद आरोपियों ने इस किशोर को पिस्तौल से डराने का प्रयास भी किया लेकिन तब महिला में भी हिम्मत आई और वह भी युवकों पर झपट पडी। मां-बेटे का हौसला देख हमलावर युवक भी घबरा गए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वार्ड 2 में घटी इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कस्बे के लोगों में आक्रोश फैल गया। वे आरोपी युवकों की गिरतारी की मांग करने लगे। वार्डवासियों ने बताया कि कस्बे में नशेडी प्रवृत्ति के युवकों की तादाद बढ गई है। इधर, थाना प्रभारी सुरेश सांखला का कहना है कि इस संबंध में थाने में कोई परिवाद नहीं दर्ज करवाया गया। पुलिस अपने स्तर पर ही जांच-पड़ताल कर रही है।