श्री गंगानगर

पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसा युवक, बीएसएफ ने किया गिरफ्तार; पूछताछ में इन दो शहरों का लिया नाम

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।

2 min read
BSF जवानों के साथ पाकिस्तानी युवक

अनूपगढ़। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने बताया कि बुधवार (1 अक्टूबर) को एक पाकिस्तानी युवक जीरो लाइन पार कर राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के गांव 14K के पास शेरपुर पोस्ट पर कंटीले तारों की बाड़ तक आ गया और वहीं लेट गया। इस पर बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम भारमल बताया है। प्रथम दृष्टया वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब युवक से उसके निवास स्थान के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। उसने पहले बताया कि वह पंजाब का रहने वाला है, फिर लुधियाना और बाद में बताया कि वह जालंधर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी युवक के पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। पाकिस्तानी युवक की गिरफ्तारी के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​पाकिस्तानी युवक से पूछताछ कर रही हैं।

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर मिला ड्रोन

इससे पहले, मंगलवार को बीकानेर जिले केखाजूवाला क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ की नीलकंठ पोस्ट के गांव 6 बीजीएम के नजदीक एक कैमरों से लैस ड्रोन रेतीले धोरों पर मिला। बीएसएफ ने बताया कि संभवत यह ड्रोन सरहद के उस पार पाकिस्तान की तरफ से आकर गिरा होगा। इस स्थान से बॉर्डर की तारबंदी से सिर्फ एक किमी दूर है। इसके बाद बॉर्डर क्षेत्र में बीएसएफ व पुलिस ने ग्रामीणों के साथ सर्च अभियान चलाया। प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि ड्रोन से बॉर्डर इलाके में हेरोइन की सप्लाई आई होगी। बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है और गहनता से जांच की जा रही है।

Published on:
02 Oct 2024 10:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर