श्री गंगानगर

DRDO का नया सिस्टम तैयार, अंधेरे में भी दिखेगी घुसपैठियों की हरकत, जानिए खासियत

DRDO New System : राजस्थान सहित अन्य फ्रंटियर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करना अब आसान नहीं होगा। डीआरडीओ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है

less than 1 minute read

DRDO New System : राजस्थान सहित अन्य फ्रंटियर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करना अब आसान नहीं होगा। डीआरडीओ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो घने कोहरे, आंधी और अंधेरे में भी एक किलोमीटर दूर से ही घुसपैठिए को पहचान अलर्ट कर देगा।

बीएसएफ अभी इसके लिए धर्मल इमेजर का इस्तेमाल कर रहा है, जो विशेष परिस्थितियों में काम नहीं करता। वैज्ञानिकों ने इस उपकरण का परीक्षण ऐसे स्थानों पर किया, जहां थर्मल इमेजर काम नहीं करता। परीक्षण सफल रहने पर भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इसकी तैनाती पर विचार चल रहा है। इस उपकरण को डीआरडीओ की देहरादून स्थित प्रयोगशाला ने तैयार। किया है। इसे वीडियो एंड इमेज प्रोसेसिंग, एनहांसमेंट एंड रिकग्निशन सिस्टम (वीआईपीईआरएस) का नाम दिया गया है। इसमें थर्मल कैमरा लगा है, जिससे मिले चित्रों के आधार पर एआई सिस्टम इंसान की पहचान करने में सक्षम है।

क्या है नया सिस्टम

  • परीक्षण के दौरान देखा गया कि यह सवा किलोमीटर दूर उत्पन्न होने वाली हलचलों को कैमरे में कैद कर लेता है।
  • निर्धारित रेंज में कोई घुसपैठ की कोशिश करेगा तो यह सिस्टम एक अलार्म पैदा करेगा, इससे बीएसएफ तुरंत हरकत में आ जाएगी।
  • नव विकसित सिस्टम स्वचालित है तथा इसे एक बार स्थापित करना होता है।
Published on:
26 Jun 2024 09:03 am
Also Read
View All

अगली खबर