DRDO New System : राजस्थान सहित अन्य फ्रंटियर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करना अब आसान नहीं होगा। डीआरडीओ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है
DRDO New System : राजस्थान सहित अन्य फ्रंटियर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करना अब आसान नहीं होगा। डीआरडीओ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो घने कोहरे, आंधी और अंधेरे में भी एक किलोमीटर दूर से ही घुसपैठिए को पहचान अलर्ट कर देगा।
बीएसएफ अभी इसके लिए धर्मल इमेजर का इस्तेमाल कर रहा है, जो विशेष परिस्थितियों में काम नहीं करता। वैज्ञानिकों ने इस उपकरण का परीक्षण ऐसे स्थानों पर किया, जहां थर्मल इमेजर काम नहीं करता। परीक्षण सफल रहने पर भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इसकी तैनाती पर विचार चल रहा है। इस उपकरण को डीआरडीओ की देहरादून स्थित प्रयोगशाला ने तैयार। किया है। इसे वीडियो एंड इमेज प्रोसेसिंग, एनहांसमेंट एंड रिकग्निशन सिस्टम (वीआईपीईआरएस) का नाम दिया गया है। इसमें थर्मल कैमरा लगा है, जिससे मिले चित्रों के आधार पर एआई सिस्टम इंसान की पहचान करने में सक्षम है।
क्या है नया सिस्टम