श्री गंगानगर

PAK हैंडलर के जाल में फंसा राजस्थान का रॉकी, खरीदे अवैध हथियार; लुधियाना में पकड़े आतंकी मॉड्यूल से कनेक्शन आया सामने

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने एक युवक से अवैध पिस्तौल और चार कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि उसने पंजाब में पकड़े गए रामलाल के साथ हथियार खरीदे थे।

2 min read
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो: पत्रिका

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने एक युवक से अवैध पिस्तौल और चार कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है। यह आरोपी गांव हरीपुरा 26 जीबी निवासी राकेश उर्फ रॉकी नेहरा है। कोतवाली सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि इस आरोपी को केन्द्रीय बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी स्वर्ण सिंह की अगुवाई में पुलिस दल ने जस्सासिंह मार्ग से दबोचा है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के पंजाब में पकड़े गए रामलाल से कितने गहरे संबंध है, इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक डा. अमृता दुहन ने बताया कि पिछले सप्ताह लुधियाना में पंजाब पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो आंतकी घायल हुए थे। इसमें एक आरोपी श्रीगंगानगर के लालगढ थाना क्षेत्र गांव ताखरांवाली निवासी रामलाल था, जबकि दूसरा आंतकी अबोहर क्षेत्र गांव शेरेवाला निवासी दीपू था। आरोपी रामलाल मजदूरी करता था, लेकिन पैसों के लालच में वह पाकिस्तानी हैंडलर जसवीर सिंह उर्फ चौधरी के जाल में फंस गया। आरोपी रामलाल के कब्जे स पंजाब पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड व पांच पिस्टल जब्त की थी। रामलाल से बरामद किए गए अवैध हथियार की खेप आरोपी राकेश उर्फ रॉकी नेहरा के पास पाए गए हथियार जैसी है। प्रारंभिक पूछताछ में राकेश ने स्वीकारा कि उसने रामलाल के साथ हथियार खरीदे थे।

ये भी पढ़ें

लुधियाना एनकाउंटर में बड़ा आतंकी मॉड्यूल बेनकाब: पाक हैंडलर के संपर्क में था राजस्थान का बदमाश; पंजाब में ग्रेनेड अटैक की थी तैयारी

लुधियाना में पकड़े गए आंतकियों से जुड़े रॉकी के तार

सीआइ कोतवाली पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश उर्फ रॉकी के तार लुधियाना में पकड़े गए आंतकियों से जुड़े होने की बात सामने आई है। इस आरोपी से पूछताछ की जा रही है। तस्दीक के लिए लुधियाना लेकर भी जाएंगे। फिलहाल आर्म्स एक्ट में इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए है।

पंजाब में पकड़े गए थे दो आरोपी

21 नवम्बर को पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी रामलाल और दीपू का पीछा किया था। इस टीम को सूचना मिली कि पंजाब और अन्य राज्यों में ग्रेनेड से हमला करने के लिए पाकिस्तानी हैंडलर ने दो युवकों को लुधियाना भेजा हुआ है, वे कभी भी ग्रेनेड से हमला कर दिल्ली जैसा बम ब्लास्ट कर सकते है। इस सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस की इस स्पेशल टीम ने जाल बिछाया। आरोपी रामलाल और दीपू जब पुलिस की घेराबंदी में आए, तब पुलिस ने हथियार डालने की चेतावनी दी। लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी के पेट व छाती और दूसरे आंतकी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया था।

ये भी पढ़ें

ACB Action: राजस्थान में 25 हजार की रिश्वत लेने वाला गिरदावर निकला करोड़पति, आय से 308 फीसदी अधिक संपत्ति देख अफसर भी चौंके

Also Read
View All

अगली खबर