श्री गंगानगर

Sri Ganganagar Lok Sabha Result 2024 : राजस्थान के श्रीगंगानगर सीट पर कुलदीप इंदौरा की जीत, भाजपा को दी पटखनी

Sri Gganganagar Lok Sabha Result Announced : राजस्थान की गंगानगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा ने जीत हासिल की।

2 min read

Sri Ganganagar Lok Sabha Final Result : राजस्थान की श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा की महिला प्रत्याशी को 88153 वोटों से हराया। बता दें कि कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा को कुल 726492 वोट मिले वहीं भाजपा की महिला प्रत्याशी प्रियंका बैलान को कुल 638339 वोट मिले। ऐसे में अब कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा श्रीगंगानगर लोकसभा सीट के नए सांसद होंगे।

राजस्थान की श्रीगंगानगर लोकसभा सीट ऐतिहासिक रूप से अहम सीट है। यहां 1952 से अब तक 11 बार कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला है। भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान और कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा के बीच किसकी जीत इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। श्रीगंगानगर में कुल 2102002 मतदाता हैं, यहां 8 सीटों में श्रीगंगानगर जिले की सादुलशहर, गंगानगर, करनपुर, सूरतगढ़ और रायसिंह नगर विधानसभा और हनुमानगढ़ जिले की सांगरिया, हनुमानगढ़ और पिलीबंगा विधानसभा सीट शामिल हैं। इस संसदीय क्षेत्र में मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, जिसमें कुल 66.59 प्रतिशत वोट पड़े।

चुनाव 2019 में भाजपा ने जीत दर्ज की

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निहालचंद मेघवाल को 8,97,177 वोट से जीत हासिल हुई थी वहीं कांग्रेस के भरत राम मेघवाल को 4,90,199 वोट मिले व सीपीआई के रेवथराम नायक को 18,309 वोट मिले थे। निहाल चंद चौहान ने कांग्रेस के उम्मीदवार भारतराम मेघवाल को हराया जिन्हें 4,90,199 वोट मिले। चुनाव 2019 में 74.39 फीसद मतदान हुआ था।

चुनाव 2014 में निहालचंद मेघवाल भगवा परचमा लहराया

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निहालचंद मेघवाल 6,58,130 वोट से जीते थे वहीं कांग्रेस के भंवरलाल मेघवाल को 3,66,389 वोट मिले थे। एनयूजेडपी के शिमला देवी नायक को 1,06,585 वोट मिले थे।

List of mp's From Ganganagar Lok Sabha Constituency: गंगानगर लोकसभा सीट पर अब तक बने सांसद

1952- पन्नालाल बारूपाल (कांग्रेस)
1957--पन्नालाल बारूपाल (कांग्रेस)
1962---पन्नालाल बारूपाल (कांग्रेस)
1967 ----पन्नालाल बारूपाल (कांग्रेस)
1971---- पन्नालाल बारूपाल (कांग्रेस)
1977---- बेगा राम (जनता पार्टी)
1980---- बीरबल राम (कांग्रेस)
1984----बीरबल राम (कांग्रेस)
1989---बेगाराम चौहान (जनता पार्टी)
1991---बीरबल राम (कांग्रेस)
1996---निहालचंद्र मेघवाल (बीजेपी)
1998--शंकर पन्नू (कांग्रेस)
1999--निहालचंद्र मेघवाल (बीजेपी)
2004---निहालचंद्र मेघवाल (बीजेपी)
2009---भरतराम मेघवाल, (कांग्रेस)
2014----निहालचंद्र मेघवाल (बीजेपी)
2019----निहालचंद्र मेघवाल (बीजेपी)

Also Read
View All

अगली खबर