श्री गंगानगर

नए साल पर पाक की नापाक हरकत: भारतीय सीमा में घुसपैठ कर ड्रोन से गिराई हेरोइन की खेप, वापस उड़ान नहीं भर पाया तो गिरा

पाकिस्तान से आए ड्रोन ने सीमा पार कर हेरोइन की बड़ी खेप गिराई। रावला थाना क्षेत्र के गांव 15 केएनडी के पास खेत में ड्रोन सहित चार पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन चार किलो से अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

less than 1 minute read
भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन (फोटो- पत्रिका)

श्रीगंगानगर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान की नापाक हरकतों का दौर थमा नहीं है। पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर गुरुवार देर रात ड्रोन पर हेरोइन की खेप भेजी। इस साल में पहली बार पाक से आई यह खेप ज्यादा वजनी बताई जा रही है।

खेप गिराकर यह ड्रोन वापस पाकिस्तान के लिए उड़ान भरा लेकिन असफल रहा। इस बीच भनक लगने पर पुलिस और बीएसएफ ने ऑपरेशन चलाकर रावला थाना क्षेत्र गांव 15 केएनडी के पास बॉर्डर से सटे खेत में इस ड्रोन को जब्त किया है। इस ड्रोन पर अटैक किए गए चार पैकेट बरामद किए गए है। इन चारों पैकेट का वजन किया गया तो यह चार किलोग्राम से अ​​धिक का निकला।

ये भी पढ़ें

सीकर मेडिकल कॉलेज में बच्चों के जन्मजात बहरेपन का होगा मुफ्त इलाज, ENT का अलग मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनेगा

इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब बीस करोड़ रुपए बताई जा रही है। अनूपगढ़ के सीओ प्रशांत कौ​शिक ने बताया कि इन पैकेटों में चार किलो हेरोइन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पंजाब के ड्रग्स माफिया के गुर्गे इलाके में सक्रिय हो सकते हैं। इस लिहाज से तलाश की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ महीने तक पाक ड्रोन की आवाजाही नहीं हो पाई, लेकिन इसके बाद ड्रोन के आवाजाही का दौर फिर शुरू हो गया।

इस बीच पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सीमा पार से हेरोइन खेप आई है, जिस जगह यह ड्रोन की खेप गिराई गई तब यह ड्रोन भी गिर गया। इस ड्रोन को भी जब्त किया गया है।

बीएसएफ के सहयोग से पुलिस ने भी आसपास के खेतों व क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि ड्रोन की दिशा, उड़ान रूट और अन्य तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में RGHS का दायरा बढ़ा: 1700 से ज्यादा हॉस्पिटल सूचीबद्ध, राज्य के बाहर भी मिलेगा कैशलेस इलाज

Published on:
02 Jan 2026 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर