पुरानी आबादी थाना पुलिस ने ग्रीन वैली में युवक को हैनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी थाना पुलिस ने ग्रीन वैली में युवक को हैनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। इस मामले में दो पुरुष आरोपी फरार हैं।
थानाधिकारी ज्योति नायक ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ मिली के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक को जाल में फंसाया। पीड़ित युवक साहिब सिंह वाला 3एम निवासी सतनाम सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ माह पहले उसने इंस्टाग्राम पर मिली कौर की रील्स देखी और कमेंट किया। इसके बाद महिला ने उसे मोबाइल नंबर भेजकर बातचीत शुरू कर दी। खुद को टीचर बताते हुए बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देने की बात कही।
13 जून को मिलने बुलाकर ग्रीन वैली में अपने घर ले गई। वहां कोई बच्चा नहीं था। थोड़ी देर में दो युवक वहां आए और सतनाम सिंह को पकड़ लिया। उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बना लिया और झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए मांगे।
ऑनलाइन ट्रांसफर करने का दबाव बनाया लेकिन युवक ने असमर्थता जताई। इसके बाद उसने एक परिचित से मदद मांगी और पूरी घटना बताई। इस पर परिचित ने पुरानी आबादी पुलिस को सूचित कर दिया।
पुलिस ने जाल बिछाकर महिला को उस वक्त पकड़ लिया, जब वह युवक से 50 हजार रुपए नकद ले रही थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला और उसके साथी पहले भी ऐसी वारदातों में लिप्त रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।