CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल छात्रावास के छात्राओं को दूषित भोजन परोसा जाने का मामला सामने आया है।
Sukma News: सुकमा जिले के कोंटा में शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कोंटा ब्लाक मुख्यालय में स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में आदिवासी बालिकाओं को दी जाने वाली भोजन में हो रही घोर लापरवाही की पोल खुली है। छात्राओं को कीड़े, इल्लियां और कंकड़ों से भरा हुआ भोजन परोसा जा रहा है। छात्राओं के मुताबिक, कई महीनों से खराब गुणवत्ता का खाना उन्हें दिया जा रहा था, और जब उन्होंने इस पर शिकायत की तो उन्हें बेदखल करने की धमकी दी गई।
अपनी परेशानी को लेकर चुप रहने वाली छात्राएं आखिरकार पत्रकारों के पास पहुंचीं और अपना दर्द बयां किया। छात्राओं ने बताया कि इस छात्रावास में जिमेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जब वे शिकायत करती हैं, तो उन्हें बेदखल करने की धमकी दी जाती है। इन छात्राओं का कहना है कि वे दूर-दराज के इलाकों से यहां पढ़ाई के लिए आई हैं और अगर उन्हें हॉस्टल से निकाला जाता है तो उनका भविष्य खराब हो सकता है। इसलिए वे मजबूरी में कीड़े वाले भोजन को भी खा रही हैं, क्योंकि उनके घरवाले भी उनकी शिक्षा को लेकर चिंतित हैं।
एक छात्रा ने नाम न बताने की शर्त पर पत्रिका को बताया कि छात्रावास की अधीक्षिका से कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने हमेशा बात टाल दी और धमकाकर चुप करा दिया। रसोइयों से भी कई बार कहा गया कि चावल साफ करके पकाएं और दाल को पानी जैसा न बनाएं, लेकिन उनका कहना हैं कि चावल खराब है उसमें कीड़े हैं साफ करने में बहुत समय लगता है और जितना दाल मेडम देती हैं उतना ही बनाया जाता हैं इसलिए सभी को दाल पर्याप्त मात्रा में देने के लिए पानी मिलाना पड़ता हैं।
छात्राओं ने यह भी बताया कि अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते हैं, क्योंकि अधीक्षिका को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, और इस वजह से वे इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। यह स्थिति जिले में शिक्षा और बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की गंभीरता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
इस संबंध में जानकारी लगते ही संबंधित आश्रम अधीक्षिका को नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर लापरवाही की जा रही है तो संबंधित अधीक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरदचंद शुक्ला, सहायक आयुक्त