सुकमा

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-आंध्र सीमा पर जबरदस्त मुठभेड़, केंद्रीय कमेटी मेंबर समेत 3 नक्सली ढेर, जारी है फायरिंग

Naxal Encounter: सुकमा की सीमा से सटे आंध्र प्रदेश के मारेडपल्ली के जंगल में जबरदस्त मुठभेड़ हो रही है। जवानों ने अब तक नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य गजराला रवि उर्फ उदय समेत अन्य बड़े स्तर के नक्सलियों को मार गिराया है।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025
Breaking ( Photo - Patrika )

Naxal Encounter: छत्तीसगढ-आंध्र प्रदेश की सीमा के पास मारेडपल्ली के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत बड़े स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।

सूत्रों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के एएसआर जिले के देविपटनम के कोंडामोडालु गाँव के जंगलों में बुधवार तड़के से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों की जवाबी कार्रवाई से तीन बड़े नक्सली नेता मारे गए। आंध्र प्रदेश जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि, नक्सली नेता चलपति की पत्नी अरुणा और अंजू मारे गए हैं। वहीं मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।

मुठभेड़ अब भी जारी

बता दें कि मुठभेड़ अब भी जारी है। दोनों ओर से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में मृतक नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने की मुठभेड़ की पुष्टि की है|

Updated on:
18 Jun 2025 10:23 am
Published on:
18 Jun 2025 10:00 am
Also Read
View All

अगली खबर