10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नक्सलियों ने की छात्र समेत 3 की हत्या, 7 लोगों को बेदम पीटा… कुछ ग्रामीणों के अपहरण की खबर

Naxal News: बीजापुर जिले के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित पेद्दाकोरमा गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने खूनी खेल खेला। आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली नेता के रिश्तेदारों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Naxalites kill 3 people (Photo source: Patrika)
Naxalites kill 3 people (Photo source: Patrika)

CG Naxal News: बीजापुर जिले के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित पेद्दाकोरमा गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने खूनी खेल खेला। आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली नेता के रिश्तेदारों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान झींगु मोडियम (छात्र) सोमा मोडियम और अनिल माड़वी के रूप में हुई है। इनमें से दो मृतक पूर्व नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब 4 बजे नक्सली नेता वेल्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नक्सली गांव में घुसे और तीनों ग्रामीणों को पकड़कर निर्ममता से मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने गांव के सात अन्य लोगों की पिटाई की और करीब दर्जनभर लोगों को अगवा कर जंगल की ओर ले गए।

घटना के बाद से पेद्दाकोरमा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है। मारे गए ग्रामीणों के परिजनों की ओर से अब तक पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जिससे आशंका है कि लोग अभी भी नक्सलियों के डर के साए में हैं।

यह भी पढ़े: Truck-bike accident: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत, दुधमुंहा बेटा घायल, पति बाल-बाल बचा

एसपी बोले- भय फैलाने की रणनीति

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने गांव में भय का वातावरण बनाने के लिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। एसपी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे डरें नहीं और पुलिस का सहयोग करें ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।