कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी-सामरी रोड पर स्थित जामटोली के खतरनाक मोड़ पर मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे एक सडक़ हादसा (Truck-bike accident) हो गया। बाक्साइट लोड करने जा रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी गोद में बैठा 6 माह का मासूम बेटा घायल हो गया। हादसे में महिला के पति की जान बच गई। हादसे में मौत से उनके परिजन में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ग्राम डूमरपाठ निवासी संजय सोनवानी पत्नी सविता सोनवानी 26 वर्ष और 6 माह के पुत्र विशाल को लेकर बाइक से कुसमी आ रहा था। यहां उसे बैंकिंग कार्य, धान बीज समेत अन्य सामान खरीदना था। तीनों जामटोली घाटी के आखिरी मोड़ पर पहुंचे थे, इसी दौरान कुसमी की ओर से टाटीझरिया खदान में बाक्साइट लोड (Truck-bike accident) करने जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएन 6241 अचानक सामने आ गया।
मोड़ पर ट्रक को देखकर बाइक सवार घबरा गया और ट्रक के पिछले पहिये से टकरा गया। टक्कर में सविता अपने बच्चे के साथ गिर पड़ी और ट्रक का पिछला पहिया उसके कमर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत (Truck-bike accident) हो गई। वहीं बच्चे को मामूली चोट आई, , जबकि संजय सोनवानी की जान बच गई।
दुर्घटना (Truck-bike accident) की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक एवं बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के बाद मृतका के गांव डूमरपाठ व उसके मायके गांव में शोक का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
17 Jun 2025 07:43 pm