सुकमा

Naxalites surrender: नक्सल नेटवर्क को बड़ा धक्का! 48 लाख के इनामी 15 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार

Naxalites surrender: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जहाँ 48 लाख रुपए के इनामी 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

less than 1 minute read
Nov 24, 2025
15 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार (photo source- Patrika)

Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ में एंटी-नक्सल ऑपरेशन लगातार अच्छे नतीजे दिखा रहे हैं। आज सुकमा जिले में सिक्योरिटी फोर्स को एक और बड़ी कामयाबी मिली, जहां 15 एक्टिव माओवादियों ने हथियार डालकर सरेंडर कर दिया। उनमें से हर एक पर कुल 48 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

सरेंडर करने वाले माओवादियों में PLGA बटालियन-01 के चार हार्डकोर मेंबर, PPCM के चार मेंबर, SCM के दो मेंबर, पार्टी के तीन मेंबर और आठ दूसरे एक्टिव मेंबर शामिल हैं। इन 15 माओवादियों में 10 पुरुष और पांच महिलाएं हैं।

ये भी पढ़ें

सर्च ऑपरेशन सफल! 7 नक्सली व सहयोगी गिरफ्तार, टिफिन बम सहित बड़ा जखीरा बरामद

Naxalites surrender: जानें कितने पर कितना इनाम था?

4 माओवादी – 8-8 लाख रुपए

2 माओवादी – 5-5 लाख रुपए

1 माओवादी – 3 लाख रुपए

1 माओवादी – 2 लाख रुपए

1 माओवादी – 1 लाख रुपए

क्यों किया आत्मसमर्पण?

Naxalites surrender: माओवादियों ने ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति’ और पुना मुर्गम योजना से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने की बात कही। तर्रेम और अंसदरी क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैंपों की बढ़ी मौजूदगी ने भी उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया।

अभियान में किन-किन की भूमिका रही?

इस कार्रवाई में जिला पुलिस, DRG, RAF, CRPF (02, 212, 217, 223 बटालियन), COBRA 207 और कई इंटेलिजेंस एजेंसियों का अहम योगदान रहा।

‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति’ और पूना मुरगम स्कीम से प्रभावित होकर माओवादियों ने हिंसा छोड़ने की इच्छा जताई। तर्रेम और अंसारी इलाकों में नए सिक्योरिटी कैंपों की बढ़ती मौजूदगी ने भी उन्हें सरेंडर करने के लिए बढ़ावा दिया।

ये भी पढ़ें

Fake Encounter: नक्सली कमांडर हिड़मा की मौत सियासी बवाल! पूर्व विधायक ने बताया फर्जी एनकाउंटर

Updated on:
24 Nov 2025 06:01 pm
Published on:
24 Nov 2025 05:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर