सुरजपुर

Car Accident: बिहार जाते समय नहर में गिरी कार, सेवानिवृत्त कॉलरीकर्मी की पत्नी, बहू और पोते की मौत

Car Accident: हादसे में रिटायर्ड कॉलरीकर्मी के बेटे व पोती की बच गई जान, कार चला रहा था पुत्र, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से परिजन पर टूटा दुखों का पहाड़

3 min read
Daughter-in-law, mother-in-law and Grandson died in car accident (Photo- patrika)

बिश्रामपुर। बिहार के पटना जिले के रानी तालाब क्षेत्र में शनिवार को अलसुबह एक कार (Car Accident) नहर में जा गिरी। इस हादसे में बिश्रामपुर के रिटायर्ड कॉलरीकर्मी की पत्नी, बहू व पोते की मौत हो गई। वहीं बेटे व पोती की जान बच गई। इस हादसे से रिटायर्ड कॉलरीकर्मी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि कार चला रहे कॉलरीकर्मी के पुत्र को अचानक झपकी आ गई थी, इस वजह से यह हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। रविवार को बिश्रामपुर रेण नदी के तट पर तीनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मी प्रेमचंद सिंह का पुत्र 38 वर्षीय नंदन सिंह शुक्रवार की रात अपनी मां 55 वर्षीय निर्मला देवी, पत्नी 36 वर्षीय नीतू सिंह, पुत्र 10 वर्षीय अस्तित्व सिंह और पुत्री 12 वर्षीय रिद्धि सिंह के साथ कार (Car Accident) क्रमांक सीजी 15 सीयू 5367 से ससुराल बिहार के वैशाली जिले के महुआ जाने निकला था।

ये भी पढ़ें

Huge road accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, छात्र-छात्रा की मौत, छात्रा समेत 3 घायल, पढ़ें पूरी खबर…, देखें दुर्घटना का लाइव Video

Car fell into the canal (Photo- Patrika)

वहां नंदन के साले की 25वीं सालगिरह का आयोजन था, इसमें पूरे परिवार को शामिल होना था। रात भर की यात्रा के बाद शनिवार तडक़े करीब 5.15 बजे जब कार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानी तालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास पहुंची, तभी ड्राइव कर रहे नंदन सिंह को झपकी (Car Accident) आ गई।

इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे नहर में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे (Car Accident) में निर्मला देवी, नीतू सिंह और अस्तित्व सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नंदन सिंह और रिद्धि सिंह बच गए। दोनों का पटना एम्स में इलाज जारी है।

Car Accident: कल होगा अंतिम संस्कार

घटना (Car Accident) की सूचना पर रानी तालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया और औपचारिकताओं के बाद शनिवार देर रात सभी शव बिश्रामपुर पहुंचाए गए। रविवार को तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार बिश्रामपुर स्थित रेण नदी के मुक्तिधाम में किया जाएगा।

Daughte-in-law and mother-in-law (Photo- patrika)

हादसे से कुछ ही देर पहले फोन पर हुई थी बात

हादसे के कुछ ही क्षण पहले प्रेमचंद सिंह ने अपने बेटे नंदन से मोबाइल पर बात की थी। नंदन ने कहा था बस पहुंचने ही वाले हैं पापा। इसके कुछ मिनटों बाद ही यह हादसा (Car Accident) हो गया। जब प्रेमचंद सिंह को यह खबर मिली, वे बेसुध हो गए। पत्नी, बहू और इकलौते पोते की मौत की सूचना से वे गहरे सदमे में हैं।

माइनस कॉलोनी में मातम का माहौल

दुर्घटना (Car Accident) से बिश्रामपुर की माइनस कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है। अस्तित्व सिंह डीएवी स्कूल में कक्षा 5 वीं का छात्र था, वह मेधावी था। पूरा परिवार सामाजिक और व्यवहारिक था और कॉलोनी में उनकी प्रतिष्ठा थी।

इस हादसे ने न सिर्फ प्रेमचंद सिंह का संसार छीन लिया, बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। लोगों की भीड़ प्रेमचंद सिंह के घर पर उमड़ पड़ी है। हर किसी की आंखें नम हैं।

ये भी पढ़ें

Dispute: जिपं अध्यक्ष व सदस्य को शाला प्रवेशोत्सव में मंच पर नहीं मिली जगह, दोनों भडक़े, बीपीओ-शिक्षकों में गाली-गलौज भी

Published on:
12 Jul 2025 08:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर