सुरजपुर

Girlfriend murder: प्रेमी ने भाई और पिता के साथ मिलकर की प्रेमिका की पिटाई, फिर कुएं में धकेल कर मार डाला

Girlfriend murder: युवक-युवती के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी के लिए प्रेमिका द्वारा दबाव बनाए जाने की सामने आ रही बात, पुलिस ने आरोपी प्रेमी, उसके पिता व भाई को किया गिरफ्तार

3 min read

बिश्रामपुर। Girlfriend murder: प्रेमिका द्वारा शादी का दबाव बनाए से परेशान होकर प्रेमी ने अपने भाई व पिता के साथ मिलकर पहले तो उसकी पिटाई की। फिर तीनों ने उसे कुएं में धकेल दिया। इससे युवती (Girlfriend murder) की पानी में डूबकर मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर सूरजपुर एएसपी ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामले में प्रेमी समेत उसके पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर अडरापारा में गुरुवार को श्रीमद भागवत गीता कार्यक्रम के शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के कलश यात्रा में शामिल होने 19 वर्षीय पूजा सिंह (Girlfriend murder) पिता रामजलिंधर अपनी रिश्तेदार उर्मिला के साथ गई थी।

शाम करीब 5 बजे पूजा सिंह (Girlfriend murder) के प्रेमी गांव के ही धौरापारा निवासी 20 वर्षीय महेंद्र सिंह ने उसे मोबाइल पर बात कर अपने घर बुलाया। जब पूजा अपनी रिश्तेदार उर्मिला के साथ प्रेमी के घर पहुंची तो युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके पश्चात पूजा व उर्मिला को बाइक में बैठाकर उसके घर ले जाकर पहुंचा दिया।

Police reached on the spot

रात करीब 8 बजे प्रेमी महेंद्र सिंह पुन: पूजा के घर पास आकर उसको पड़ोसी मूलधर के घर पास ले जाकर दोबारा मारपीट करने लगा। इस दौरान वहां महेंद्र के पिता सूबे सिंह व भाई सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Girlfriend murder: कुएं में तीनों ने दे दिया धक्का

मारपीट के दौरान ही प्रेमी महेंद्र सिंह, उसके पिता व भाई ने मिलकर पूजा को कुएं में (Girlfriend murder) धकेल दिया और मौके से फरार हो गए। रात करीब 8 बजे जब पूजा का पिता घर लौटा तब पत्नी मानकुंवर ने रोते हुए बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह, उसके पिता व भाई पूजा के साथ मारपीट करते हुए उसे कुएं में धकेलकर फरार हो गए हैं।

पानी में डूबने से पूजा की मौत (Girlfriend murder) हो गई। मामले की सूचना देर रात पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी। शुक्रवार को पूजा का शव कुएं से निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

शादी करने का बना रही थी दबाव

एएसपी संतोष महतो ने बताया कि युवक व युवती के बीच करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध था। मामले में आरोपी प्रेमी समेत उसके पिता व भाई को पुलिस ने हत्या (Girlfriend murder) के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया है कि युवती द्वारा प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात से परेशान होकर युवक ने पिता व भाई के साथ मिलकर इस घटना (Girlfriend murder) को अंजाम दिया है।

Police reached on the spot

हालांकि मामले में पुलिस द्वारा अन्य बिंदुओं पर भी जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस द्वारा फिलहाल मृतका व उसके प्रेमी का मोबाइल जब्त करके जांच शुरू कर दी गई है।

Published on:
18 Oct 2024 07:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर