
Court order
अंबिकापुर. Girlfriend Murder: प्रेम प्रसंग में शादी का दबाव बनाने पर प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने मृतका की हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में दफना (Murder and buried body) दिया था। मृतिका की जब परिजनों द्वारा खोजबीन की जाने लगी तो सबसे पहला शक उसके प्रेमी पर गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने प्रेमिका की हत्या (Girlfriend murder) कर शव नदी में गाडऩे की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर उरांवपारा निवासी जोहनदीप टोप्पो पिता मंगल टोप्पो का बलरामपुर जिले के चांदो परसापानी निवासी 26 वर्षीय इंदुमति पिता सिरबानुस टोप्पो से प्रेम प्रसंग था। इंदुमति जोहनदीप पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इससे तंग आकर जोहनदीप ने उसकी हत्या करने की ठान ली।
आरोपी ने 19 नवंबर 2019की देर शाम इंदुमति के ही दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को राजापुर नदीडांड़ स्थित नदी के रेत में दफना दिया था।
मृतका की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच में आरोपी प्रेमी जोहनदीप टोप्पो को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर मृतका के शव को बरामद किया था।
न्यायाधीश ने दी आजीवन कारावास की सजा
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल दाखिल कर दिया गया था। ढाई साल तक वह जेल में ही बंद था। इसमें सुनवाई पूरी होने के बाद प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीलिमा सिंह बघेल ने आरोपी जोहनदीप को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है।
Published on:
26 Jul 2022 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
