5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG custodial death: आरपीएफ बैरक के टॉयलेट में युवक ने लगाई फांसी, चोरी के आरोप में लाई थी रेलवे पुलिस, पहुंचे एसडीएम व एएसपी

CG custodial death: चोरी के आरोप में रेलवे पुलिस द्वारा बिजुरी से युवक को हिरासत में लेकर आरपीएफ मनेंद्रगढ़ के बैरक में रखा गया था, फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर मौजूद

2 min read
Google source verification
CG custodial death

Police on the spot

बैकुंठपुर। CG custodial death: चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को मध्यप्रदेश के बिजुरी से रेलवे पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया था। उसे मनेंद्रगढ़ स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के बैरक में रखा गया था। इसी बीच रात में टॉयलेट में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (CG custodial death) कर ली। रेलवे पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत की खबर से हडक़ंप मच गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम, एएसपी, एसडीओपी व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आरपीएफ थाने पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।

रेलवे का सामान चोरी करने के आरोप में रेलवे पुलिस द्वारा एक युवक को गुरुवार को बिजुरी से पकडक़र मनेंद्रगढ़ स्थित आरपीएफ के बैरक में रखा गया था। देर रात युवक बैरक (CG custodial death) में ही स्थित शौचालय में गया था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पुलिस टॉयलेट के भीतर पहुंची।

यहां का नजारा हैरान करने वाला था। युवक ने अपने पैंट के नाड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या (CG custodial death) कर ली थी। यह खबर रेलवे पुलिस ने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों व स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें: Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में कुलदीप साहू, NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 5 आरोपी भेजे गए जेल, बलात्कार की पुष्टि नहीं

CG custodial death: पहुंचे एसडीएम, एएसपी

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के बैरक में युवक द्वारा फांसी (CG custodial death) लगा लिए जाने की खबर मिलते ही मनेंद्रगढ़ एसडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीओपी व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची।

वहीं बिलासपुर से सहायक सुरक्षा आयुक्त भी मौके पर फिलहाल मौजूद हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई, इसकी पूछताछ भी रेलवे पुलिस से की जा रही है।