सुरजपुर

Traffic rules violation: सडक़ पर लहराकर चला रहा था ट्रैक्टर, नंबर प्लेट भी था गायब, 8 हजार रुपए का लगा झटका

Traffic violation: पुलिस ने वाहन को रुकवाकर की जांच, ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था ड्राइवर के पास, परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर की गई कार्रवाई

less than 1 minute read
Driver who was caught (Photo- Patrika)

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराने एवं यातायात नियमों के प्रति लापरवाही (Traffic rules violation) पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने शनिवार की दोपहर बिना नंबर प्लेट सडक़ पर लहराते हुए ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

22 नवंबर को सूरजुपर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के एक ट्रैक्टर को लहराकर चलाते देख वाहन को रोकवाया। बिना नंबर के ट्रैक्टर (Traffic rules violation) जिसका नंबर सीजी 29 एई 8346 है, उसके चालक अनीश पैंकरा उम्र 22 वर्ष निवासी करंजवार थाना प्रतापपुर से ड्राइविंग लाइसेंस की मांग करने पर वह लाइसेंस नहीं होना बताया,

ये भी पढ़ें

Teacher monitoring dogs: अब कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक, संचालनालय से जारी हुआ आदेश, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला

जो परमिट शर्तो का उल्लंघन है। इस पर एमव्ही एक्ट की धारा 66/192 (ए-1सी), 3/181, 39/192(1)(बी) के तहत कार्रवाई कर 8 हजार रुपए का समन शुल्क वसूली (Traffic rules violation) किया गया है।

Traffic rules violation: एएसपी ने की ये अपील

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने अपील की है कि परमिट शर्तों का उल्लंघन न किया जाए, केवल ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से ही वाहन चलवाएं। वाहन में आगे-पीछे नंबर प्लेट लगे हालत (Traffic rules violation) में ही वाहन सडक़ पर चले यह सुनिश्चित की जाए और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे। नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Strike postpone: Video: सहकारी समिति के प्रबंधकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों ने स्थगित की हड़ताल, कहा- एफआईआर, निलंबन और बर्खास्तगी करें शून्य

Published on:
22 Nov 2025 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर