सुरजपुर

Young man murder: आधी रात घर में घुसकर लडक़ी का गला दबा रहा युवक, पड़ोसियों ने बेदम पीटा और बांध दिए हाथ-पैर, सुबह तक मौत

Young man murder: बेटी का गला दबाते देख मां आई बीच-बचाव करने तो युवक ने उससे भी की थी मारपीट, शोर सुनकर पहुंच गए थे पड़ोसी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 फरार

2 min read
Murder accused arrested

प्रतापपुर। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौंतार में 7 मई की रात एक घर में घुसकर लडक़ी का गला दबा रहे युवक की गांव के ही 3 लोगों ने बेदम पिटाई कर दी। इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर जख्मी हालत में ही छोड़ दिया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की सुबह तक मौत (Young man murder) हो गई। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार है, उसकी तलाश जारी है।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौंतार में 7 मई की देर रात 1.30 बजे एक घर में युवक घुस गया और युवती को पकडक़र जान से मारने (Young man murder) की नीयत से गला दबाने लगा। यह देखकर युवती की मां बीच-बचाव करने आई तो युवक उसके साथ मारपीट करने लगा।

हो-हल्ला सुनकर गांव के ही अमरलाल, सोदी व एक अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंच गए। फिर इन्होंने युवक की डंडे बेदम पिटाई कर दी और उसके हाथ-पैरों को रस्सी से बांधकर जख्मी हालत में छोड़ दिया।

इस दौरान युवक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक सिंह पिता विश्वनाथ सिंह व ग्राम कोटया का रहने वाला बताया था। जख्मी हालत में ही पड़े रहने के कारण सुबह उसकी मौत (Young man murder) हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराया।

Young man murder: डंडा व रस्सी बरामद

मामले (Young man murder) में पुलिस ने धारा 103(1) 127(2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर ग्राम सौंतार निवासी अमरलाल पिता टोलू उम्र 45 वर्ष व ग्राम खडग़वां निवासी सोदी पिता स्व. नानसिंह उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व रस्सी बरामद किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, नवीन बेक, भीमेश आर्मो व जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे।

Published on:
09 May 2025 08:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर