सूरत

SURAT NEWS : भटार क्षेत्र की युवती ने डिलीवरी बॉय को सिखाया सबक !

- पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाते समय छेड़छाड़ करने पर जड़ा थप्पड़

2 min read
Jun 07, 2023
SURAT NEWS : भटार क्षेत्र की युवती ने डिलीवरी बॉय को सिखाया सबक !

सूरत. ई-कॉमर्स कंपनी के आशिक मिजाज डिलीवरी बॉय को भटार क्षेत्र की एक युवती ने सबक सिखाया। युवती को अकेला पाकर उसने छेड़छाड़ की तो युवती ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। मामला दर्ज करवा कर उमरा पुलिस के हवाले कर दिया। वहां जमा हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।

पुलिस के मुताबिक सगरामपुरा निवासी आरोपी सुफियान पटेल (25) ने २६ वर्षीय पीडि़त युवती से छेड़छाड़ की। पीडि़त युवती ने कुछ दिन पूर्व ई-कॉमर्स कंपनी से पेंटिंग का सामान ऑर्डर किया था। मंगलवार शाम को करीब पौने छह बजे डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाला सुफियान पार्सल लेकर पीडि़ता के घर पहुंचा। पीडि़ता ने दरवाजा खोलने पर उसे पार्सल दिया।

पीडि़ता ऑन लाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाने के लिए जैसे ही फ्लैट के दरवाजे से बाहर निकली। उसे भांप लिया की घर में कोई नहीं हैं। उसने पीडि़ता से कहा आप बहुत खूबसूरत हो तथा उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। उसकी इस हरकत से पीडि़ता डर गई। उसने तुंरत उसे थप्पड़ जड़ दिया और शोर मचाया। मोहल्ले के लोगों के बाहर निकलने पर वह भागने लगा लेकिन सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक लिया। लोगों ने उसे उमरा पुलिस को घटना की खबर की। सूचना मिलने पर उमरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे थाने ले गई।बुधवार को पीडि़ता ने उमरा थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।

ऑर्डर कैंसिल किया, फिर भी डिलीवरी देने आया

मंगलवार दोपहर जब पीडि़त युवती घर से बाहर थी तो उसके मोबाइल पर डिलीवरी बॉय के कई मिस्ड कॉल आए। जब उसने रिप्लाई किया तो डिलीवरी बॉय ने बताया कि आपके घर पर डिलीवरी के लिए आया हूं। इस पर युवती ने मैं अभी बाहर हूं। इस उसने कहा कि मैं फिर नहीं आ सकता। युवती कहा कि आप ऑर्डर कैंसिल कर दो।

उसके कहने पर युवती ने उसे ओटीपी दिया और आर्डर कैंसल करवा दिया। इसके बावजूद शाम पौने छह बजे वह फिर आ गया और युवती से कहा कि अभी ऑर्डर कैंसल नहीं होगा। आपको एक बार डिलीवरी लेकर फिर पार्सल रिटर्न होगा। इस पर युवती ने पार्सल लेकर ऑनलाइन पेमेंट किया।

----------------------------

Published on:
07 Jun 2023 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर