टीकमगढ़

शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..

mp news: शादी के दूसरे दिन ही बाजार जाने की दुल्हन ने पकड़ी जिद, ससुरालवाले बाजार लेकर पहुंचे तो प्रेमी के साथ हो गई फरार...।

2 min read

mp news: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही ससुराल से अपने प्रेमी के साथ भाग गई। घटना 23 मई की बताई जा रही है तब दुल्हन के जिद करने पर उसे ससुरालवाले बाजार लेकर गए थे। बाजार में ही दुल्हन का प्रेमी पहले से बाइक लेकर इंतजार कर रहा था। बाजार में जैसे ही दुल्हन को मौका मिला वो प्रेमी की बाइक पर बैठकर फुर्रर हो गई ससुरालवाले देखते रह गए ।

22 मई को हुई थी शादी

टीकमगढ़ जिले के पलेरा कस्बे में रहने वाले युवक की शादी 22 मई को पास के ही एक गांव की रहने वाली रिचा (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी दो दलालों ने 80 हजार रूपये लेकर तय कराई थी। शादी की रस्में होने के बाद दूल्हा दुल्हन बनी रिचा को अपने साथ घर लेकर आया लेकिन दूसरे ही दिन रिचा ने बाजार जाने की जिद पड़ ली। नई नवेली दुल्हन की जिद के पीछे की साजिश को परिवार के लोग समझ नहीं पाए और उसे बाजार ले गए।


बाइक पर प्रेमी संग भागी

दुल्हन रिचा (बदला हुआ नाम) गहने पहनकर ससुरालवालों के साथ बाजार पहुंची और प्लानिंग तहत जब साथ में आए परिवार के सदस्य दुकान पर सामान देखने में बिजी थे तभी मौका पाकर दुल्हन रिचा वहां से निकलकर प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गई। दुल्हन को भागते देख परिवारवाले हैरान रह गए। दुल्हनरिचा सोने की चेन, कानों के झुमके, चूड़ियां और चांदी की पायल पहनी हुई थी।

Updated on:
24 May 2025 09:27 pm
Published on:
24 May 2025 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर