6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कॉन्सटेबल ने किया LOVE JIHAD, अनिल बनकर शादी की और बार-बार कराया अबॉर्शन..

LOVE JIHAD: पुलिस कॉन्स्टेबल मुबारिक शेख ने अनिल सोलंकी बनकर शादी की, दूसरे जिले में ट्रांसफर होते ही दूसरी शादी भी कर ली...।

2 min read
Google source verification
khandwa

LOVE JIHAD: मध्यप्रदेश में इन दिनों लव जिहाद के हैरान कर देने वाला मामले सामने आ रहे हैं। एक और हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है जहां एक पुलिस आरक्षक ने ही लव जिहाद किया है। आरोपी कॉन्स्टेबल ने पहले तो अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से शादी की और फिर बार-बार उसका अबॉर्शन कराया। इतना ही नहीं ट्रांसफर होने पर आरोपी ने दूसरी शादी भी कर ली है। मामला उजागर होने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल फरार हो गया है।

प्यार में फंसाकर 5 साल तक लिव इन में रखा

पीड़ित युवती के मुताबिक साल 2014 में जब वह खंडवा के जीडीसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। तब पहली बार पुलिस लाइन के खेल ग्राउंड पर उसकी मुलाकात मुबारिक शेख से हुई थी तब मुबारिक ने अपना नाम अनिल सोलंकी बताया था। फिर दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और प्यार हो गया। इसके बाद साल 2014 से लेकर 2019 तक वो मुबारिक के साथ लिव इन में रही इस दौरान चार बार वो गर्भवती हुई तो मुबारिक ने उसका अबॉर्शन करवाया।

यह भी पढ़ें- बेटे ने सीएम हेल्पलाइन पर की टीचर पिता की झूठी शिकायत, ये है वजह…

नाम बदलकर की शादी

पीड़िता के मुताबिक साल 2019 में मुबारिक उससे दूरी बनाने लगा तो उसने खंडवा एसपी के पास शिकायती आवेदन दिया था। जिसके बाद साल 2020 में अनिल सोलंकी के नाम से उसने उसके साथ कोर्ट में शादी कर ली। शादी करने के कुछ दिन बाद ही पीछा छुड़ाने के लिए उसने अपना ट्रांसफर काफी दूर झाबुआ करा लिया। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि साल 2022 में मुबारिक ने दूसरी शादी कर ली थी और जब उसने इसके बारे में उससे पूछा तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें- भाई के पकड़ाते ही फरार हुई महिला पटवारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

शिकायत दर्ज होने के बाद कॉन्स्टेबल फरार

आरोपी के धमकाने के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर झाबुआ में आरोपी कॉन्स्टेबल मुबारिक शेख के खिलाफ मारपीट और गर्भपात कराने सहित अन्य मामलों में शिकायत दर्ज कराई है। झाबुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला खंडवा कोतवाली को ट्रांसफर कर दिया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल झाबुआ में गैर हाजिर होकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें- लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने लूटी आबरू, पति बोला- 'चुप रहो किसी से मत कहना…'