MP NEWS: सनकी है पति और शराब पीने का भी आदी है..पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है..।
MP NEWS: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में घर में सो रही एक महिला की उसके ही पति ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। जिस वक्त पत्नी गहरी नींद में थी पति दबे पांव कमरे में पहुंचा और बीवी पर तब तक वार करता रहा जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके के लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि पति शराब पीने का आदी है और सनकी भी है।
रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना टीकमगढ़ के देहात थाना इलाके की भगत नगर कॉलोनी की है जहां रहने वाले प्रकाश अहिरवार ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। रात के वक्त पत्नी गहरी नींद में कमरे में सो रही थी तभी आरोपी पति प्रकाश दबे पांव कमरे में घुसा और फावड़े से सो रही पत्नी पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी पति प्रकाश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। पति शराब पीने का आदी है और सनकी प्रवृत्ति का है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पत्नी की हत्या करने की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।