टीकमगढ़

सहकारी राशन दुकानों के भौतिक सत्यापन कराने उपसचिव ने नंबवर और दिसंबर में कलेक्टर ने जारी किया था आदेश

जिला खाद्य विभाग।

2 min read
Mar 19, 2025
जिला खाद्य विभाग।

आज तक नहीं हो पाई जांच, अतिरिक्त राशन बढ़ाकर की जा रही कालाबाजारी

टीकमगढ़. जिले की राशन दुकानों पर बढऩे वाले अतिरिक्त राशन की काला बाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। उपभोक्ताओं की समस्याओं को अनदेखा कर कनिष्ठ खाद्य अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण बल्देवगढ़, ंपलेरा और जतारा में देखा जा सकता है। राशन दुकान पर होने वाली काला बाजारी को रोकने के लिए उपसचिव ने नवंबर और कलेक्टर ने दिसंबर में आदेश जारी किए थे, लेकिन संंबंधित जांच टीम ने एक भी राशन दुकान का भौतिक सत्यापन नहीं किया है।


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के उप सचिव बीके चंदेल ने राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन कराने और राशन की काला बाजारी करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ वसूली और मामला दर्ज करने के आदेश २१ नवंबर २०२४ को जारी किए थे। कलेक्टर ने ३ दिसंबर २०२४ को तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी, क्षेत्रीय सहकारिता विस्तार अधिकारी और समिति प्रबंधक को जांच टीम में रखा गया था। लेकिन उनके द्वारा दिसंबर से आज तक एक भी राशन दुकान का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया। जिसके कनिष्ठ खाद्य अधिकारियों द्वारा १०० प्रतिशत अतिरिक्त राशन बढ़ाया जा रहा है और विक्रेता उस राशन की काला बाजारी कर रहा है।

अतिरिक्त राशन की मांग करने वाली दुकानों का करना था भौतिक सत्यापन
पीओएस एवं उचित मूल्य दुकान पर भौतिक रूप से उपलब्ध खाद्यान्न, शक्कर एवं नमक के स्टॉक में अंतर होने के कारण अतिरिक्त आवंटन की मांग करने वाली उचित मूल्य दुकानों के स्टॉक का सत्यापन करने के लिए दुकानवार जांच दल गठित किया गया था। इस जांच टीम में चार सदस्य शामिल थे, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई है।

किया जाएगा भौतिक सत्यापन
२१ नवंबर २०२४ को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के उप सचिव बीके चंदेल ने आदेश जारी कर कलेक्टर से कहा था कि पात्र परिवारों को वितरण करने के लिए आवंटित राशन, शक्कर, नमक के पीओएस में दिखाई देने वाले स्टॉक और दुकान का भौतिक सत्यापन कराया जाए। उससे कम स्टॉक पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई और वसूली की जाए। लेकिन बल्देवगढ़, पलेरा, जतारा और टीकमगढ़ कनिष्ठ अधिकारियों द्वारा उसके उलट कार्य किया जा रहा है।

यह है स्थिति
जिले में ३७५ के करीब राशन दुकानों का संचालन किया जा रहा है। सभी पीओएस मशाीनों में गेहूं, चावल, शक्कर, नमक, बाजरा, दाल के साथ अन्य अनाज का स्टॉक बना है। लेकिन दुकान में स्टॉक नहीं है। दुकानदारों द्वारा कनिष्ठ खाद्य अधिकारी और जिला खाद्य अधिकारी से अतिरिक्त राशन की मांग की जा रही है। मांग के अनुसार उनके द्वारा महीनों से १०० प्रतिशत चिन्हित और अन्य का अतिरिक्त आवंटन जारी किया जा रहा है। जिसकी जांच ऑनलाइन की जा सकती है।

फैक्ट फाइल
३७५ जिले में राशन दुकानें
२१९१२० पात्र परिवार

नगरपालिका/ नगरपरिषद राशन उपभोक्ता परिवार
टीकमगढ़ १००७२
बड़ागांव धसान १५४९
बल्देवगढ़ १७६५
जतारा २६९१
कारी २३९३
खरगापुर २३९७
लिधौरा खास २०३८
पलेरा ३०३८

इनका कहना
बल्देवगढ़ में अतिरिक्त आवंटन का मामला संज्ञान में आया है। जिले की राशन दुकानों का जल्द ही भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।
कुलदीप मोर्य, जिला खाद्य अधिकारी टीकमगढ़।

Published on:
19 Mar 2025 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर